न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की 15 प्रतिशतक स्टाफ की कटौती, उप सीईओ ने दिया इस्तीफा

एंथोनी क्रमी ने हालांकि कहा कि उन्हें हटने के लिये नहीं कहा गया था और इस मौके पर उनका जाना महज इत्तेफाक है...

By भाषा | Published: June 3, 2020 05:41 PM2020-06-03T17:41:10+5:302020-06-03T17:41:10+5:30

NZC deputy CEO Crummy resigns amid 15 % cut in workforce | न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की 15 प्रतिशतक स्टाफ की कटौती, उप सीईओ ने दिया इस्तीफा

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की 15 प्रतिशतक स्टाफ की कटौती, उप सीईओ ने दिया इस्तीफा

googleNewsNext

न्यूजीलैंड क्रिकेट के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथोनी क्रमी ने अपने पद से हटने का फैसला किया और इसी समय हालांकि बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के प्रभावों से निपटने के लिये खर्चे में कटौती के तहत अपने 15 प्रतिशत स्टाफ को कम कर दिया है।

पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा था कि वे अपने स्टाफ में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती करना चाहते हैं ताकि न्यूजीलैंड क्रिकेट की 60 लाख डॉलर के परिचालन खर्चे को बचाया जा सके क्योंकि वह इस स्वास्थ्य संकट द्वारा पेश की गयी चुनौतियों से निपट रहे हैं।

वह न्यूजीलैंड क्रिकेट से पांच वर्षों से जुड़े हुए थे। क्रमी ने ‘स्टफ डॉट को डॉट एनजेड’ से कहा, ‘‘लोगों ने समय से इसे जोड़ लिया लेकिन मैं पिछले दो महीनों से सोच रहा था कि मैं आगे क्या करूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पांच वर्षों से न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ हूं और मैंने इसमें हर मिनट आनंद उठाया और कुछ बड़ी परियोजनाओं पर भी ध्यान लगाया। मैंने ऐसी ही एक परियोजना खत्म की और सोचा कि यह समय है इसलिये मैंने कोविड-19 से पहले इसके बारे में बात की थी। यह समय मेरे लिये सही है।’’

Open in app