NZ vs ENG: केन विलियम्सन-रॉस टेलर ने जड़ा सैकड़ा, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ कराया दूसरा टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर और केन विलियम्सन ने 213 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया।

By सुमित राय | Published: December 3, 2019 08:32 AM2019-12-03T08:32:46+5:302019-12-03T08:45:29+5:30

NZ vs ENG: Kane Williamson and Ross Taylor hit hundreds, England-New Zealand test on track for draw | NZ vs ENG: केन विलियम्सन-रॉस टेलर ने जड़ा सैकड़ा, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ कराया दूसरा टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।

googleNewsNext

रॉस टेलर (105) और केन विलियम्सन (104) की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ  कराने में सफल रही। मैच के पांचवें दिन टी ब्रेक से पहले बारिश ने मैच में खलल डाला, जिसके बाद समय से पहले ही अंपायरों ने मैच खत्म करने का फैसला किया।

यह मैच ड्रॉ होने के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने माउंट माउनगुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से मात दी थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी और दोनों टीमों को चैंपियनशिप के लिए कोई अंक नहीं मिला।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को टॉम लाथम (105) की शतक के बावजूद पहली पारी में 375 रनों पर रोक दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट (226) के दोहरे शतक और रोरी बर्न्स (101) के शतक की मदद से 476 रनों का स्कोर बनाकर 101 रनों की बढ़त हासिल की।

पहली पारी में 101 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने 234 गेंदों में 11 चौके की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली, जबकि रॉस टेलर ने 186 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 28 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। पारी के दूसरे ओवर में सैम कर्रन ने जीत रावल को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया था, जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने टॉम लाथम (18) को जो रूट के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। दो विकेट गिरने के बाद टेलर और विलियम्सन ने 213 रनों की साझेदारी करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया।

Open in app