क्राइस्टचर्च गोलीबारी में बाल-बाल बची बांग्लादेशी टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच रद्द

क्राइस्टचर्च की मस्जिद में शुक्रवार को गोलीबारी के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।

By सुमित राय | Published: March 15, 2019 10:17 AM2019-03-15T10:17:40+5:302019-03-15T11:12:30+5:30

NZ vs Ban: Bangladesh tour of New Zealand called off after Christchurch terror attack | क्राइस्टचर्च गोलीबारी में बाल-बाल बची बांग्लादेशी टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच रद्द

बांग्लादेश टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext

क्राइस्टचर्च की मस्जिद में शुक्रवार को गोलीबारी के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है। बता दें कि न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की एक मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्वीट में इस हमले से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और आगे जानकारी दी कि दोनों क्रिकेट बोर्डों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि क्रास्टचर्च टेस्ट को रद्द किया जाए। इस ट्वीट में न्यू जीलैंड क्रिकेट ने एक बार फिर साफ किया है कि इस हमले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं। ट्वीट में आगे लिखा गया, 'दोबारा बता दें कि दोनों टीमें और उनका सपॉर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं।'


बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-0 से पीछे चल रही है। न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पारी और 52 रनों से हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में पारी और 12 रनों से मात दी थी। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेला जाना था, जिसे अब रद्द कर दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था और जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी। उन्होंने कहा, 'टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं, लेकिन वे सदमे में हैं। हमने टीम से होटल में रहने को कहा है।'


खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट किया कि यह 'डरावना अनुभव' था और हमलावर गोलीबारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'पूरी टीम गोलीबारी से बच गई। डराने वाला अनुभव था और कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।'




गोलीबारी की खबर मिलने के बाद न्यूजीलैंड की सशस्त्र पुलिस ने शहर की घेराबंदी कर दी है। पुलिस ने एक बयान में कहा, 'क्राइस्टचर्च में एक हमलावर सक्रिय है और यहां हालात गंभीर हैं।' उन्होंने कहा, 'पुलिस हालात को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन जोखिम काफी अधिक है।'

इस बीच पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा कि गोलीबारी के कारण शहर के सभी स्कूलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'पुलिस मध्य क्राइस्टचर्च में मौजूद लोगों से सड़कों से हटने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर उसकी सूचना देने की अपील करती है।'

Open in app