रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड में इस टीम के लिए आएंगे खेलते नजर, वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला था मौका

Ravichandran Ashwin: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2019 03:53 PM2019-05-23T15:53:34+5:302019-05-23T15:55:20+5:30

Nottinghamshire signs Ravichandran Ashwin for the second half of the County Championship season | रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड में इस टीम के लिए आएंगे खेलते नजर, वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला था मौका

रविचंद्रन अश्विन ने किया नॉटिंघमशर के साथ करार

googleNewsNext

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खुद को तैयार करने के लिए इंग्लैंड की काउंटी नॉटिंघमशर के लिए क्रिकेट खेलेंगे, क्लब ने गुरुवार (23 मई) को इसकी पुष्टि की। 

भारत की वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए 32 वर्षीय अश्विन नॉटिंघमशर टीम में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर जून के अंत में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन की जगह लेंगे और उनके काउंटी चैंपियनशिप में छह मैच खेलने की संभावना है। 

नॉटिंघमशर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक न्यूवेल ने कहा, 'हम जानते थे कि हम किसे साइन करना चाहते हैं और वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज था। फिर चाहे वह तेज गेंदबाज हो या धीमी गति का गेंदबाज, हम हर विकल्प के लिए तैयार थे।' 

उन्होंने कहा, 'जैसा कि हुआ, हमने एक बहुत ही अच्छे स्पिनर, एक बहुत ही अनुभवी स्पिनर को साइन किया, जो बैट से भी अपना योगदान दे सकता है।'


अश्विन ने इस क्लब की वेबसाइट पर कहा, 'मैं नॉटिंघमशर के साथ जुड़ने को और ट्रेंटब्रिज जैसे ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं, उम्मीद है कि मैं कुछ काउंटी चैंपियनशिप जीत में योगदान दे सकूं।'

उन्होंने कहा, 'मैंने इंग्लैंड में वोरसेस्टरशर के साथ अपने पिछले कार्यकाल का भी लुत्फ उठाया था। ये बहुत अच्छा है, वहां क्रिकेट का प्रतिस्पर्धी स्तर है और मैं वहां जाने का इंतजार नहीं कर सकता।' 

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने अब तक 65 मैचों में 342 विकेट लिए हैं।

Open in app