आशीष नेहरा बोले- धोनी जब आए तब नहीं थे बेस्ट विकेटकीपर, 'गाली' देने वाले वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 350 वनडे मैचों में 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एक मैच के दौरान उन्हें आशीष नेहरा ने गाली दी थी, जिसे नेहरा ने खुद स्वीकार लिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 5, 2020 05:42 PM2020-04-05T17:42:51+5:302020-04-05T17:42:51+5:30

Not proud of my behaviour, says former India pacer, When Ashish Nehra was caught abusing MS Dhoni | आशीष नेहरा बोले- धोनी जब आए तब नहीं थे बेस्ट विकेटकीपर, 'गाली' देने वाले वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

आशीष नेहरा बोले- धोनी जब आए तब नहीं थे बेस्ट विकेटकीपर, 'गाली' देने वाले वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को गाली देने वाले वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान धोनी के करियर के शुरुआती दिनों को लेकर भी अपने विचार रखे हैं।

नेहरा ने एक इंटरव्यू में कहा, "जो वीडियो वायरल हुआ उसमें मैं धोनी को गाली देता नजर आ रहा हूं, वह शाहिद अफरीदी का कैच छोड़ने का है। अफरीदी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद धोनी और फर्स्ट स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ के बीच से गई थी। लोगों को लगता है कि यह क्लिप विशाखापट्टन मैच की है, लेकिन यह अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के चौथे मैच का है। मुझे यह मानने में कोई शर्म नहीं कि मैं उस घटना को लेकर गर्व नहीं महसूस करता हूं।"

नेहरा ने कहा, "धोनी उस समय बेस्ट बल्लेबाज या बेस्ट विकेटकीपर नहीं थे, लेकिन बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने खेल पर काफी मेहनत की, उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है और इस तरह वो ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए जिसे रिप्लेस नहीं किया जा सके।"

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

Open in app