क्रिस गेल ने लिया संन्यास, अब नहीं खेलते नजर आएंगे...

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 7215 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 26, 2019 02:24 PM2019-11-26T14:24:02+5:302019-11-26T14:24:02+5:30

"Not Going To Get Respect": Chris Gayle Bids Emotional Goodbye To Mzansi Super League | क्रिस गेल ने लिया संन्यास, अब नहीं खेलते नजर आएंगे...

क्रिस गेल ने लिया संन्यास, अब नहीं खेलते नजर आएंगे...

googleNewsNext

क्रिस गेल जब फॉर्म में होते हैं तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनकी काफी मांग रहती है लेकिन वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज का मानना है कि जब भी वह इस तरह की टी20 लीग में नाकाम रहते हैं तो वह अपनी टीमों के लिये बोझ बन जाते हैं। इस 40 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने एमएसएल में जोजी स्टार्स के लिये छह पारियों में केवल 101 रन बनाये। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गेल ने कहा, ‘‘जैसे ही मैं दो या तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं, वैसे ही क्रिस गेल टीम के लिए बोझ बन जाता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इस टीम की ही बात नहीं कर रहा हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए पिछले कई वर्षों में मैंने यह आकलन किया है। अगर मैं दो, तीन या चार पारियों में रन नहीं बनाता हूं तो क्रिस गेल बोझ बन जाता है। ऐसा लगता है कि एक खास व्यक्ति टीम के लिये बोझ है।’’ इसी के साथ मजांसी लीग में अपना आखिरी मेच खेलकर क्रिस गेल ने इस लीग से संन्‍यास ले लिया।

प्रदर्शन पर एक नजर: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 7215 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 15 शतक, 2 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक जड़े। गेल का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 333 रहा है। वहीं 300 वनडे मुकाबलों में गेल 87.2 के स्ट्राइक से 10480 रन बना चुके हैं। इस दौरान गेल 25 शतक और 54 फिफ्टी और 1 दोहरा शतक लगा चुके हैं। गेल टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक लगाकर साबित भी किया है। गेल ने 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 1627 रन बनाए हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app