चोट से दो महीने बाद वापसी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज का खुलासा, 'अब तक किसी चयनकर्ता ने नहीं की बात'

Shardul Thakur: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने खुलासा किया है कि चोट की वजह से दो महीने बाद वापसी के बाद अब तक किसी चयनकर्ता ने नहीं की उनसे बात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2019 11:41 AM2019-01-09T11:41:39+5:302019-01-09T11:41:39+5:30

No selectors have spoken to me yet, says Shardul Thakur after his return from injury | चोट से दो महीने बाद वापसी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज का खुलासा, 'अब तक किसी चयनकर्ता ने नहीं की बात'

शार्दुल ठाकुर ने चोट के बाद दो महीने बाद की वापसी

googleNewsNext

चोट की वजह से दो महीने मैदान से दूर रहने के बाद तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी की है। शार्दुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 8 विकेट झटकते हुए मुंबई को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 

लेकिन शार्दुल का कहना है कि चोट के बाद वापसी करने के बाद से भारतीय टीम के किसी चयनकर्ता ने उनसे बात नहीं की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्दुल ने कहा, 'अब तक किसी ने मुझसे बात नहीं की है।' 

पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में टेस्ट डेब्यू करने वाले शार्दुल ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ जब ये कमाल किया तो ये देखने के लिए कि अब वह किस तरह खेल रहे हैं, वानखेड़े स्टेडियम बीसीसीआई का कोई भी चयनकर्ता मैदान में मौजूद नहीं था। 

हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने शार्दुल से उलट बयान दिया। इस सूत्र ने कहा, 'चयनकर्ता उनसे तब से बात कर रहे हैं जब वह नए साल की शुरुआत में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी मैच खेलने जा रहे थे। उनसे खुद को इंडिया-ए के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट रखने को कहा गया है।'

वहीं शार्दुल ने कहा, मैं हर दिन और बेहतर हो रहा हूं। मैंने जिस तरह से विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी की (ये चोट के बाद से उनका पहला मैच था) उनमें पहला और दूसरा दिन अलग था। मैंने दूसरे दिन सुधार किया। यहां वानखेड़े में भी, मैंने पिछले मैच से सुधार किया है और दूसरी पारी में पहली पारी से बेहतर गेंदबाजी की।

अभी शार्दुल ठाकुर का लक्ष्य मैच प्रैक्टिस हासिल करना है। उन्होंने कहा, 'मैं अभी स्पीड को लेकर चिंतित नही हूं, जितना संभव हो सके मैच में मुझे उतनी गेंदबाजी करने की जरूरत है।'

Open in app