क्या IPL के अगले सीजन में कोहली की जगह RCB बनाएगी नया कप्तान, टीम मैनेजमेंट ने दिया ये जबाव

विराट कोहली ने आईपीएल के सात सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की है, लिकन टीम अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।

By भाषा | Published: September 19, 2019 06:01 PM2019-09-19T18:01:19+5:302019-09-19T18:01:19+5:30

No question of replacing Virat Kohli as captain, says RCB team director Mike Hesson | क्या IPL के अगले सीजन में कोहली की जगह RCB बनाएगी नया कप्तान, टीम मैनेजमेंट ने दिया ये जबाव

क्या IPL के अगले सीजन में कोहली की जगह RCB बनाएगी नया कप्तान, टीम मैनेजमेंट ने दिया ये जबाव

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी नव नियुक्त क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कप्तान के बदलाव को लेकर खुलकर बात की है।हेसन ने इस बात से इनकार किया कि कोहली टीम में किसी भी तरह का नियंत्रण करते हैं।

बेंगलुरू, 19 सितंबर। विराट कोहली का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के तौर पर भले ही निराशाजनक हो, लेकिन टीम के नव नियुक्त क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अगले आईपीएल चरण में कप्तानी में किसी भी बदलाव से इनकार किया। कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे सितारों के बावजूद आरसीबी ने आईपीएल के शुरू होने के बाद से एक भी खिताब नहीं जीता है। कोहली ने सात सत्र में टीम की अगुआई की है।

हेसन ने इस बात से इनकार किया कि कोहली टीम में किसी भी तरह का नियंत्रण करते हैं। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं मानते कि विराट चीजों पर नियंत्रण बनाते हैं। लेकिन आगे बढ़ते हुए वह अपनी पिछली गलतियों से सीख ले चुका हो।’’

हेसन ने कप्तानी को लेकर कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों से चल रही चर्चाओं के दौरान विराट की कप्तानी को लेकर कोई भी सवाल नहीं है।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच ने अपने और मुख्य कोच साइमन कैटिच के साथ कोहली के तालमेल की बात करते हुए कहा, ‘‘हम सभी आपस में बिलकुल तालमेल बनाये हैं और हमारे अनुभव को देखते हुए वह हमारी सलाह लेने में कोई गुरेज नहीं करता।’’

Open in app