निक गबिंस का जोरदार शतक, इंग्लैंड लायंस ने ट्राई सीरीज में भारत-ए को 7 विकेट से हराया

Nick Gubbins: निक गबिंस के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड लायंस ने भारत-ए को 7 विकेट से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2018 01:48 PM2018-06-23T13:48:16+5:302018-06-23T13:51:41+5:30

Nick Gubbins scores century, as England Lions beat India-A by 7 wickets | निक गबिंस का जोरदार शतक, इंग्लैंड लायंस ने ट्राई सीरीज में भारत-ए को 7 विकेट से हराया

निक गबिंस

googleNewsNext

डर्बी, 23 जून: भारत-ए की टीम वॉर्म-अप मैचों के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने में नाकाम रही और उसे शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस ने ट्राई नेशन ए सीरीज के पहले मैच में आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। लायंस की इस जीत के हीरो रहे निक गबिंस, जिन्होंने 128 रन की जोरदार पारी खेलते हुए जीत के लिए मिले 233 रन के लक्ष्य को महज 41.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

भारत-ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन दोनों भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (7) और मयंक अग्रवाल (23) खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद शुभमन गिल ने 37 और कप्तान अय्यर ने 42 रन बनाते हुए पारी को जमाने की कोशिश की। 

ऋषभ पंत ने भारत-ए के लिए सबसे अधिक 64 रन की पारी खेली, उन्होंने अपनी 55 गेंदों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। लेकिन बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और भारतीय टीम 46.3 ओवरों में 232 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड-ए के लिए लियाम डॉसन ने 30 रन देकर 4 विकेट और टॉम हेल्म ने 33 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए भारतीय टीम को 232 रन पर समेट दिया। 

पढ़ें:  पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक, भारत-ए ने 50 ओवर में 458 का स्कोर खड़ा कर रचा इतिहास

जीत के लिए मिले 233 रन के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने निक गबिंस की 132 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गई 128 रन की नाबाद शतकीय पारी से मैच 7 विकेट से जीत लिया। गिबंस के अलावा इंग्लैंड के लिए सैम हेन ने 54 रन की शानदार पारी खेली। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।

Open in app