Zimbabwe vs Bangladesh T20: जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 10 रन से हराकर पहली बार सीरीज 2-1 से जीती, रयान ने 28 गेंद में बनाए 54 रन

Zimbabwe vs Bangladesh T20: जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 2, 2022 09:39 PM2022-08-02T21:39:40+5:302022-08-02T21:40:24+5:30

Zimbabwe vs Bangladesh T20 Zimbabwe won 10 runs history created first ever T20I series win over Bangladesh Ryan Burl 28 balls 54 runs 6 six 2 fours | Zimbabwe vs Bangladesh T20: जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 10 रन से हराकर पहली बार सीरीज 2-1 से जीती, रयान ने 28 गेंद में बनाए 54 रन

बांग्लादेश को 10 रन से हराकर पहली बार सीरीज 2-1 से जीती।

googleNewsNext
Highlightsसिकंदर रज़ा को मैन ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया।रयान बर्ल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।पहला मुकाबला जिम्बाब्वे ने जीता था। 

Zimbabwe vs Bangladesh T20: जिम्बाब्वे ने निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश को 10 रन से हराकर पहली बार सीरीज 2-1 से जीती। बांग्लादेश ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराया था। पहला मुकाबला जिम्बाब्वे ने जीता था। 

जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। रयान बर्ल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सिकंदर रज़ा को मैन ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया।

बांग्लादेश ने मोसादेक हुसैन के पांच विकेट और लिटन दास के अर्धशतक की मदद से जिंबाब्वे को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। मोसादेक ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे जिंबाब्वे की टीम आठ विकेट पर 135 रन ही बना पाई थी। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।

इनमें सिकंदर रजा ने 62 और रियान बरी ने 32 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। लिटन दास ने 56 रन बनाए जबकि अफीफ हुसैन (नाबाद 30) और नजमुल शंटो (नाबाद 19) ने 55 रन की अटूट साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया था।

Open in app