WTC Final: सर डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर क्लब में शामिल ठाकुर, एकमात्र एशियाई खिलाड़ी शारदुल

WTC Final: अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। शारदुल ठाकुर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। ठाकुर ने 109 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 9, 2023 06:39 PM2023-06-09T18:39:46+5:302023-06-09T18:44:57+5:30

WTC Final Visiting batsmen most consecutive 50-plus scoresThe Oval Tests 3 Sir Don Bradman 3 Allan Border 3 Shardul Thakur India trail by 173 runs | WTC Final: सर डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर क्लब में शामिल ठाकुर, एकमात्र एशियाई खिलाड़ी शारदुल

रहाणे और शारदुल ठाकुर की सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की।

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया 296 पर आउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बड़ी बढ़त मिल गई है। रहाणे और शारदुल ठाकुर की सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। 

WTC Final: अनुभवी अजिंक्य रहाणे और शारदुल ठाकुर ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में थोड़ा सा दवाब ऑस्ट्रेलिया पर बनाया है। टीम इंडिया 296 पर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बड़ी बढ़त मिल गई है। 

अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। शारदुल ठाकुर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। ठाकुर ने 109 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। रहाणे और शारदुल ठाकुर की सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की।

 

द ओवल (टेस्ट) में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर वाले मेहमान बल्लेबाजः

3 - सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934)

3 - एलन बॉर्डर (1985-1989)

3 - शारदुल ठाकुर (2021-2023)।

लगभग 18 महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे रहाणे ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करने के साथ खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा और दौड़ कर रन भी चुराये। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाये है। रहाणे ने 55वें ओवर में ग्रीन की गेंद पर दो रन लेकर टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले 13वें भारतीय बने।

इस पारी से पहले उनके नाम 82 टेस्ट में 4931 रन थे। अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आयें कमिंस की गेंद पर पहले स्लिप में डेविड वार्नर से रहाणे का कैच छूट गया। लगातार 18 ओवर तेज गेंदबाजों से करने के बाद कमिंस ने विकेट की तलाश में नाथन लियोन को गेंद थमाई और रहाणे ने चौके के साथ उनका स्वागत किया। अगले ओवर में शारदुल ने शानदार फ्लिक लगाकर चौका जड़ा। 

Open in app