WPL 2023: 139 मैच, 2500 रन, 110 खिलाड़ियों को आउट किया, एक शतक और 14 अर्धशतक,यूपी वारियर्स इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, टीम इस प्रकार

WPL 2023: कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन हैं, जबकि आस्ट्रेलिया के एशले नौफ्के गेंदबाजी कोच और चार बार की विश्व चैम्पियन लिसा स्थालेकर टीम की ‘मेंटोर’ हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2023 03:39 PM2023-02-22T15:39:05+5:302023-02-22T16:02:07+5:30

WPL 2023 UP Warriorz Alyssa Healy captain 2500 runs in 139 T20 Internationals Australia one century 14 half-centuries Women's Premier League | WPL 2023: 139 मैच, 2500 रन, 110 खिलाड़ियों को आउट किया, एक शतक और 14 अर्धशतक,यूपी वारियर्स इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, टीम इस प्रकार

हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

googleNewsNext
Highlightsयूपी वारियर्स ने फ्रेंचाइजी आधारित लीग के लिए संतुलित टीम बनायी है।हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।

WPL 2023: यूपी वारियर्स ने स्टार ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को अगले महीने मुंबई में होने वाली शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिये अपना कप्तान नियुक्त किया। काप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम यूपी वारियर्स ने फ्रेंचाइजी आधारित लीग के लिए संतुलित टीम बनायी है।

हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और काफी अनुभवी भी हैं। वह आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वह खेल की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 110 खिलाड़ियों को आउट कर चुकी हैं।

हीली ने कहा, ‘‘मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरुआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने से खुश हूं। हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वारियर्स की टीम शानदार है। टूर्नामेंट में खेलने के लिये बेकररार हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। ’’

कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन हैं, जबकि आस्ट्रेलिया के एशले नौफ्के गेंदबाजी कोच और चार बार की विश्व चैम्पियन लिसा स्थालेकर टीम की ‘मेंटोर’ हैं। मुंबई में चार से 26 मार्च तक खेली जाएगी जिसमें ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। यूपी वारियर्स अपना अभियान पांच मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी।

टीम इस प्रकार है: एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख। 

Open in app