Women's T20 World Cup: बांग्लादेश से छिन सकती है मेजबानी, बीसीसीआई ने भारत में कराने से किया इनकार, अब इस देश में हो सकता है टूर्नामेंट

2024 Women's T20 World Cup: महिला टी-20 विश्व कप - 2024 की मेजबानी बांग्लादेश से छिन सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इसकी मेजबानी से इनकार कर दिया है। ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करा सकती है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 19, 2024 11:59 AM2024-08-19T11:59:05+5:302024-08-19T12:00:55+5:30

Women's T20 World Cup Bangladesh may lose hosting BCCI refuses United Arab Emirates UAE likely alternative to host | Women's T20 World Cup: बांग्लादेश से छिन सकती है मेजबानी, बीसीसीआई ने भारत में कराने से किया इनकार, अब इस देश में हो सकता है टूर्नामेंट

महिला टी-20 विश्व कप - 2024 3 से 20 अक्टूबर तक चलेगा

googleNewsNext
Highlights महिला टी-20 विश्व कप - 2024 की मेजबानी बांग्लादेश से छिन सकती हैआईसीसी इस टूर्नामेंट के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करा सकती हैमहिला टी-20 विश्व कप - 2024 3 से 20 अक्टूबर तक चलेगा

2024 Women's T20 World Cup: महिला टी-20 विश्व कप - 2024 की मेजबानी बांग्लादेश से छिन सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इसकी मेजबानी से इनकार कर दिया है। ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट के  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करा सकती है। हालांकि देश में जारी उथल-पुथल के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब भी इसकी मेजबानी अपने पास रखने के लिए सारे जतन कर रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) टूर्नामेंट को बाहर स्थानांतरित होने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है तथा अपने देश में उथल-पुथल के बावजूद अभी भी इसकी मेजबानी करने का इच्छुक है।

यूएई में  दुबई, अबू धाबी और शारजाह में तीन विश्व स्तरीय क्रिकेट स्थल हैं। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के भी इस दौड़ में शामिल हैं लेकिन यूएई में टूर्नामेंट आयोजित कराए जाने की संभावना ज्यादा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस सप्ताह इस बात पर अंतिम निर्णय लेगी कि आखिरकार कौन सा देश इस आयोजन की मेजबानी करेगा। महिला टी20 विश्वकप के आयोजन में अब ज्यादा समय भी नहीं बचा है।

आईसीसी ने पहले भारत से, जो इसका नंबर 1 विकल्प है, इस आयोजन की मेजबानी करने का अनुरोध किया था, लेकिन BCCI ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बारे में स्पष्ट किया था कि आईसीसी ने भारत से मेजबानी के लिए अनुरोध किया था लेकिन बीसीसीआई ने मना कर दिया। जय शाह ने कहा कि भारत में इस समय मानसून का मौसम है और  हम अगले साल महिलाओं के वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे। 

महिला टी-20 विश्व कप - 2024  3 से 20 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी और 23 मैच खेले जाएंगे। इस तरह से इसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है। माना जा रहा है है कि सितंबर के अंत तक आईसीसी अंतिम निर्णय कर लेगी। बांग्लादेश में सुरक्षा को लेकर बाकी टीमें चिंतित हैं। 

Open in app