Women's Blind Cricket: भारत ने नेपाल को नौ विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी की, शुक्रवार को काठमांडो में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, सिमु और फूला ने किया धमाका

Women's Blind Cricket: नेपाल ने मंगलवार को पहला मैच जीता था। नेपाल के खिलाफ इस सीरीज के लिये भारतीय टीम पहली बार बनाई गई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2023 04:11 PM2023-04-26T16:11:26+5:302023-04-26T16:12:07+5:30

Women's Blind Cricket India beat Nepal nine wickets level series 1-1 decisive match will be played in Kathmandu on Friday Simu 66 and Phula 65 runs blasted | Women's Blind Cricket: भारत ने नेपाल को नौ विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी की, शुक्रवार को काठमांडो में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, सिमु और फूला ने किया धमाका

तीसरा मैच शुक्रवार को काठमांडो में खेला जायेगा।

googleNewsNext
Highlightsसिमु को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। सिमु ने 66 और फूला ने 65 रन की नाबाद पारियां खेली। तीसरा मैच शुक्रवार को काठमांडो में खेला जायेगा।

Women's Blind Cricket: सिमु दास और फूला सारेन के अर्धशतकों की मदद से भारत ने नेपाल को नौ विकेट से हराकर महिलाओं की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज में 1-1 से बराबरी की। नेपाल ने मंगलवार को पहला मैच जीता था। नेपाल के खिलाफ इस सीरीज के लिये भारतीय टीम पहली बार बनाई गई है।

सिमु को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच शुक्रवार को काठमांडो में खेला जायेगा। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाये। जवाब में भारत ने 14.3 ओवर में एक विकेट खेाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिमु ने 66 और फूला ने 65 रन की नाबाद पारियां खेली। 

Open in app