HighlightsWI vs BAN, 2nd Test: मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैजुल इस्लाम को दिया गया। WI vs BAN, 2nd Test: सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान जेडेन सील्स को दिया गया।WI vs BAN, 2nd Test: प्लेयर ऑफ द सीरीज तस्कीन अहमद को मिला।
WI vs BAN, 2nd Test: कमाल का प्रदर्शन। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद शानदार कमबैक। बांग्लादेश ने 15 साल के अंतराल के बाद वेस्टइंडीज में कोई टेस्ट जीता है। 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। वेस्टइंडीज में लगातार सात टेस्ट हारने के बाद जीत मिली। बांग्लादेश ने सबीना पार्क में चार दिनों के भीतर वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराकर 15 साल में पहली बार कैरेबियन में कोई टेस्ट जीता है। मेहमान वेस्टइंडीज को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला, जबकि साढ़े पांच सत्र शेष थे। वेस्टइंडीज दो सत्र से भी कम समय तक बल्लेबाजी कर पाया और 185 रन पर आउट हो गया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैजुल इस्लाम को दिया गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज तस्कीन अहमद को मिला। सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान जेडेन सील्स को दिया गया।
सीरीज बराबर कर ली। बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान मेहदी हसन मिराज ने कहा कि खुशी बयां नहीं कर सकता। पहली पारी में नाहिद (राणा), तस्कीन (अहमद) और हसन महमूद ने कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी के विशेषज्ञ तैजुल (इस्लाम) ने शानदार काम किया और 5 विकेट निकाले। तैजुल ने 50 रन देकर 5 विकेट लिए।
ढाई साल में उनका सर्वश्रेष्ठ विदेशी आंकड़ा और वेस्ट इंडीज में उनका सबसे अच्छा आंकड़ा है। 2014 में इसी मैदान पर उनका टेस्ट डेब्यू हुआ था। वेस्टइंडीज के आखिरी छह विकेट 42 रन गिर गया। बांग्लादेश के लिए जैकर अली की पारी का महत्व बढ़ गया। जेकर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 91 रन बनाए। इस मैदान पर जहां सबसे सफल रन चेज 212 रन का था। यह रिकॉर्ड कायम होता।
यह वेस्टइंडीज में टीम की तीसरी जीत है। टीम ने इससे पहले 2009 में दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। इस मैच से पहले बांग्लादेश को वेस्टइंडीज में अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसमें मौजूदा श्रृंखला का पहला मैच भी शामिल था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास दूसरी पारी में ताइजुल इस्लाम की फिरकी का कोई जवाब नहीं था।
उन्होंने 50 रन देकर पांच विकेट झटके । उन्हें हसन महमूद और तस्कीन अहमद का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाये जबकि नाहिद राणा को एक सफलता मिली। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रेग बेथवेट ने 43 और केवम हॉज ने 55 रन की पारी खेली।
अपने आखिरी छह विकेट 42 रन के अंदर गंवा दिये। हॉज के आउट होते ही टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गयी। इससे पहले बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 193 रन से की। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जाकेर अली ने 91 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 268 रन तक पहुंचाया।
उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाये। इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में 164 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन पर आउट हो गयी थी।