RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रजत पाटीदार RCB की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं? जानिए अंदर की बात

जितेश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई करने वाले 9वें कप्तान बन गए हैं। आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

By रुस्तम राणा | Updated: May 23, 2025 20:18 IST2025-05-23T20:17:42+5:302025-05-23T20:18:29+5:30

Why is Rajat Patidar not captaining Royal Challengers Bangalore? Details inside | RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रजत पाटीदार RCB की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं? जानिए अंदर की बात

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रजत पाटीदार RCB की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं? जानिए अंदर की बात

googleNewsNext
Highlightsपाटीदार को 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई थीजितेश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई करने वाले 9वें कप्तानमयंक अग्रवाल की 12 साल में पहली बार आरसीबी में वापसी

RCB vs SRH, IPL 2025: जितेश शर्मा ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में कप्तानी की शुरुआत की। नियमित कप्तान रजत पाटीदार को 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत के बाद से चोटिल कप्तानों का बल्लेबाज के रूप में खेलना एक आम बात है। 

विराट कोहली ने 2023 में कुछ खेलों में आरसीबी का नेतृत्व किया जब फाफ डु प्लेसिस पसलियों की चोट से जूझ रहे थे। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 में शुरुआती कुछ मैचों में बल्लेबाज के रूप में खेले। रियान पराग ने गेंदबाजी पारी के दौरान टीम की अगुआई की। इसी तरह, रजत पाटीदार आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में आएंगे।

आरसीबी के 9वें कप्तान

जितेश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई करने वाले 9वें कप्तान बन गए हैं। आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मयंक अग्रवाल की 12 साल में पहली बार आरसीबी में वापसी हुई है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (पहले गेंदबाजी)

1 फिल साल्ट, 2 विराट कोहली, 3 मयंक अग्रवाल, 4 जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), 5 रोमारियो शेफर्ड, 6 टिम डेविड, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 यश दयाल, 10 लुंगी एनगिडी, 11 सुयश शर्मा

विकल्प: रजत पाटीदार, रसिख डार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद (पहले बल्लेबाजी)

1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 ईशान किशन (विकेटकीपर), 4 नितीश रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 हर्षल पटेल, 10 ईशान मलिंगा, 11 जयदेव उनादकट

विकल्प: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह

Open in app