HighlightsWho IS Milind Kumar: अमेरिका की ओर से मिलिंद कुमार ने कमाल की बल्लेबाजी की। Who IS Milind Kumar: केवल 110 गेंद में 155 नाबाद पारी खेली।Who IS Milind Kumar: इस दौरान 16 चौके और 5 छक्के उड़ाए।
Who IS Milind Kumar: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग दो 2023-27 में अमेरिका और यूएई के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूएई कप्तान मुहम्मद वसीम का फैसला गलत हुआ। अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 50 ओवर में 4 विकेट पर 334 रन का स्कोर खड़ा किया। अमेरिका की ओर से मिलिंद कुमार ने कमाल की बल्लेबाजी की। केवल 110 गेंद में 155 नाबाद पारी खेली। इस दौरान 16 चौके और 5 छक्के उड़ाए। अमेरिका की ओर से सैतेजा मुक्कमल्ला ने शतकीय पारी खेली। 99 गेंद में 107 रन बनाए।
पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में यूएसए के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोरः
173* (124) - जसकरण मल्होत्रा बनाम पीएनजी, 2021
155* (110) - मिलिंद कुमार बनाम यूएई, 2024
130 (101) - मोनांक पटेल बनाम ओमान, 2022
123* (87) - एरोन जोन्स बनाम स्कॉटलैंड, 2022
121* (95) - मोनांक पटेल बनाम कनाडा, 2024।
दाएं हाथ के बल्लेबाज 33 वर्षीय मिलिंद ने 2011 में दिल्ली के लिए बीसीसीआई प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए में पदार्पण किया था। यूएसए जाने से पहले उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में सात सीज़न खेले थे। मिलिंद दिल्ली के अलावा सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों के लिए भी खेल चुके हैं।
सिक्किम के लिए 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीज़न में 1331 रन बनाकर तहलका मचा दिया था। मिलिंद 2021 में अमेरिका में माइनर क्रिकेट लीग में द फिलाडेलफियंस के साथ क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले सीज़न के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीमों का हिस्सा थे।