West Indies vs India: 100वें वनडे में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज शाई होप, यहां देखें लिस्ट

West Indies vs India: भारतीय टीम ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो गेंद रहते दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 25, 2022 04:22 PM2022-07-25T16:22:13+5:302022-07-25T16:23:19+5:30

West Indies vs India Shai Hope 115 runs 135 balls 8 fours 3 sixes becomes 10th batter score hundred in 100th ODI see list | West Indies vs India: 100वें वनडे में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज शाई होप, यहां देखें लिस्ट

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में भारत के खिलाफ उपलब्धि हासिल की।

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज के लिये अल्जारी जोसफ और काइल मेयर्स ने दो दो विकेट झटके। जेडन सील्स, रोमारियो शेपर्ड और अकील हुसैन को एक एक विकेट मिला।मुकाम तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज भी बने।

West Indies vs India: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने दूसरे मैच में धमाल कर दिया। होप 100वें वनडे में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में भारत के खिलाफ उपलब्धि हासिल की।

वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज भी बने। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाजों में गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद यूसुफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक, रामनरेश सरवन, डेविड वार्नर और शिखर धवन हैं।

100वें वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरः

132 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड 2004

129 मोहम्मद यूसुफ बनाम एसएल 2002

124 डी वार्नर बनाम भारत 2017

115 सी केर्न्स बनाम भारत 1999

115 आर सरवन बनाम भारत 2006

115 एस होप बनाम इंडस्ट्रीज़ 2022।

होप ने फॉर्म में चल रहे काइल मेयर्स के साथ शुरुआती विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए। इसके बाद वह निकोलस पूरन के साथ 117 रनों की एक और साझेदारी की।होप ने 69 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 125 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

शाई होप ने कहा कि वेस्टइंडीज के लिए 100 मैच खेलना और अपने 100वें वनडे में शतक बनाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इसका फायदा उठाना चाहता था और कुछ रन बनाना चाहता था। शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के छह छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

पहले वनडे में सस्ते में आउट होने वाले होप ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभायी। उन्होंने मेयर्स (39 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 65 रन और फिर शामराह ब्रुक्स (35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन की भागीदारी निभायी।

मेयर्स और ब्रुक्स के आउट होने के बाद कप्तान पूरन के रूप में होप को अच्छा जोड़ीदार मिला जिससे दोनों ने चौथे विकेट के लिये 126 गेंद में 117 रन की शतकीय भागीदारी निभायी। पूरन ने 77 गेंद में छह छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। होप 49वें ओवर में आउट हुए, उन्होंने 135 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के जमाये।

होप अपने 100वें वनडे मैच में अच्छी लय में दिखायी दिए और उन्होंने ऑफ साइड पर कुछ बेहतरीन शॉट लगाये और 45वें ओवर में छक्का जड़कर सैकड़ा पूरा किया। मेयर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्होंने पदार्पण कर रहे आवेश पर चौथे और छठे ओवर में बाउंड्री लगायी जिससे भारतीय गेंदबाज ने अपने पहले तीन ओवर में 36 रन लुटा दिये थे।

Open in app