'कुछ अनुभवहीन खिलाड़ी नहीं जानते कि वनडे कैसे खेला जाता है', हार पर विंडीज कप्तान निकोलस पूरन

बारिश से बाधित तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 119 रनों के बड़े अंतर से हराकर क्लीन स्वीप किया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिले 35 ओवर में 257 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज टीम पा न सकी और पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

By शिवेंद्र राय | Published: July 28, 2022 01:35 PM2022-07-28T13:35:08+5:302022-07-28T13:36:42+5:30

West Indies captain Nicholas Pooran says there are few inexperienced players figuring out how to play odi cricket | 'कुछ अनुभवहीन खिलाड़ी नहीं जानते कि वनडे कैसे खेला जाता है', हार पर विंडीज कप्तान निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने बताया हार का कारण

googleNewsNext
Highlightsनिकोलस पूरन ने बताया हार का कारणकुछ खिलाड़ी अब भी वनडे खेलना सीख रहे हैं- पूरनमैं अपनी T20 टीम को लेकर काफी उत्साहित हूं- पूरन

पोर्ट ऑफ स्पेन: कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन की अगुआई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 39 साल बाद उसके घर में क्लीन स्वीप किया। वेस्टइंडीज के नए कप्तान निकोलस पूरन ने जबसे टीम की कप्तानी संभाली है तबसे उनके लिए कुछ खास अच्छा नहीं घटा है। हार के बाद निकोलस पूरन अपनी टीम की कमियों और हार के कारणों पर खुलकर बात की। पूरन ने कहा कि टीम अभी अनुभवहीन है। मैच के बाद बातचीत के दौरान पूरन ने कहा, ‘हमने पहले दो मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मुझे लगता है कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम में कुछ अनुभवहीन खिलाड़ी हैं, जो अभी भी ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वनडे क्रिकेट कैसे खेलें। हालांकि हर मैच के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज में सभी के पास अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा. मैं अपनी T20 टीम को लेकर काफी उत्साहित हूं।’

पूरन ने कहा, "मैं किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता हूं कि बल्लेबाजी हमारी ताकत है या गेंदबाजी हमारी ताकत है। एक टीम के रूप में हम अभी भी इसका पता लगा रहे हैं। हमने अभी तक सामूहिक प्रयास नहीं किया है, जाहिर है परिणाम अभी तक नहीं दिखा है, लेकिन एक इकाई के रूप में हम जितने अधिक मुकाबले खेलेंगे, हमें पता चलेगा कि एक टीम के रूप में हमारी ताकत क्या है।"

दूसरी तरफ भारतीय कप्तान शिखर धवन अपनी टीम की कामयाबी से गदगद दिखे। शिखर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लड़के युवा हैं, लेकिन वे परिपक्व होकर खेले। जिस तरह से उन्होंने मैदान पर खुद को संभाला, वास्तव में मुझे उन पर गर्व है। ये हमारे लिए बहुत अच्छे संकेत हैं। मैं लंबे समय से इस फॉर्मेट को खेल रहा हूं और अपनी फॉर्म से काफी खुश हूं। पहले वनडे में जिस तरह से मैंने वो पारी खेली उससे मैं खुश था और आज भी अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे पता है कि 50 को 100 में कैसे बदला जाता है। जिस तरह से सभी लड़कों ने खेल दिखाया वह बहुत ही अद्भुत था। मुझे अपनी गेंदबाजी यूनिट पर गर्व है उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।’

Open in app