WBBL 2021: महिला बिग बैश लीग में दिखेगा स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, राधा यादव और ऋचा घोष का जलवा

Women's Big Bash League 2021: भारतीय युवा बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स के साथ महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में पदार्पण करेंगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 27, 2021 07:21 PM2021-09-27T19:21:47+5:302021-09-27T19:23:04+5:30

WBBL 2021 Women's Big Bash League Indian stars Shafali Verma and Radha Yadav Sydney Sixers signs | WBBL 2021: महिला बिग बैश लीग में दिखेगा स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, राधा यादव और ऋचा घोष का जलवा

शेफाली 2019 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनीं थी।

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी टी20 गेंदबाजों की मौजूदा रैंकिंग में 11वें स्थान पर है।‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व किया था।दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रतिभा माना जाता है।

Women's Big Bash League 2021: महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में भारतीय महिला टीम का जलवा देखने को मिलेगा। शेफाली वर्मा, राधा यादव, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष का नाम शामिल हैं। 14 अक्टूबर से आगाज हो रहा है। 

भारतीय युवा बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स के साथ महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में पदार्पण करेंगी। सोमवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई। 17 वर्षीय वर्मा इस समय ICC T20I रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गई है।

अगले महीने शुरू होने वाली लीग के सातवें सत्र से पहले आयोजकों ने इसकी पुष्टि की। लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किये गये एक संदेश के मुताबिक, ‘‘ इस साल का सिडनी डर्बी मजेदार होना चाहिए। सिडनी सिक्सर्स ने भारतीय प्रतिभाओं शेफाली वर्मा और राधा यादव से करार किया है।’’

सिक्सर्स की टीम डब्ल्यूबीबीएल में अपने अभियान को 14 अक्टूबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरिना में शुरू करेगी। सत्रह साल की शेफाली 2019 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनीं थी। उन्हें मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रतिभा माना जाता है।

वह आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को 56 रनों की उनकी परिपक्व पारी ने भारत को जीत दिलाने के साथ मेजबान टीम के लगातार 26 जीत के सिलसिले को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई। ‘ क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने शेफाली के हवाले से कहा, ‘‘ यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा मौका है और मेरी कोशिश इसका लुत्फ उठाने की है। मै इस दौरान कुछ नये दोस्त बनाना और मस्ती करना चाहती हूं। मैं डब्ल्यूबीबीएल में खेलना चाहती हूं और खुद पर भरोसा रखना चाहती हूं।’’

उम्मीद है कि शेफाली सिक्सर्स के लिए शीर्ष क्रम में एलिसा हीली, एलिसे पेरी और ऐश गार्डनर के साथ खतरनाक संयोजन बनायेंगी।दाएं हाथ की यह बल्लेबाज इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बनीं थी।

उन्होंने इसके बाद सिक्सर्स के मुख्य कोच बेन सॉयर की देखरेख में ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व किया था। सॉयर ने कहा, ‘‘शेफाली बहुत प्रभावशाली है। वह विशेष प्रतिभा है और बेखौफ होकर खेलती है। वह मैदान के विभिन्न क्षेत्रों में शॉट लगाती है और हमारी टीम की शीर्ष चार बल्लेबाजों में वह अन्य तीन बल्लेबाजों से अलग तरह के शॉट खेलती है।’’

शेफाली के साथ राधा भी इस टीम से जुड़ने को लेकर उत्सुक है। वह 2018 टी20 विश्व कप (महिला) में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज थी। बायें हाथ की 21 साल की यह स्पिनर आईसीसी टी20 गेंदबाजों की मौजूदा रैंकिंग में 11वें स्थान पर है। राधा ने कहा, ‘‘ बहुत सारी युवा भारतीय लड़कियां (क्रिकेटर) डब्ल्यूबीबीएल में खेलना चाहती हैं। यह एक बहुत अच्छा मानक है और मैं इस साल सिक्सर्स के प्रतिनिधित्व का मौका मिलने से बहुत खुश हूं।’’

 

Open in app