विराट कोहली का एक और कारनामा, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा।

By विनीत कुमार | Published: September 26, 2022 12:53 PM2022-09-26T12:53:33+5:302022-09-26T12:57:29+5:30

Virat Kohli new record surpasses Rahul Dravid, becomes india's second highest scorer in international cricket | विराट कोहली का एक और कारनामा, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे (फोटो- ट्विटर, बीसीसीआई)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने। कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, कोहली के नाम अब 471 इंटरनेशनल मैचों में 24,078 रन हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

हैदराबाद: विराट कोहली रविवार को राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। स्टार बल्लेबाज ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में कोहली दमदार लय में नजर आए और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 48 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 131.25 का रहा। 

इसी के साथ अब कोहली 471 इंटरनेशनल मैचों की 525 पारियों में 53.62 की औसत से कुल 24,078 रन बना चुके हैं। क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 254 रन है। उनके बल्ले से 125 अर्धशतकों के साथ 71 शतक निकले हैं। 

राहुल द्रविड़ को कोहली ने छोड़ा पीछे

कोहली ने भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 24,064 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। हालांकि द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रन टैली 24,208 है, उनके बाकी 144 रन एशिया इलेवन, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन जैसी टीमों के हिस्से के रूप में निकले हैं। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 782 पारियों में 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक आए हैं, जिसमें नाबाद 248 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सौरव गांगुली (18,433) और एमएस धोनी (17,092) और विरेंद्र सहवाग (16,892) भी क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर काबिज हैं।

तीसरे टी20 में भारत की शानदार जीत

बता दें कि रविवार को सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। 

ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 25 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टिम डेविड (27 गेंद 54 रन, चार छक्के, दो चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंद में 52 रन, सात चौके, तीन छक्के) के तूफानी अर्धशतकों से सात विकेट पर 186 रन बनाए थे।

Open in app