Virat Kohli-Graeme Smith: भारत ने टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा-नई टी20 लीग में सभी छह टीम को आईपीएल मालिकों ने खरीदा

Virat Kohli-Graeme Smith: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में सभी छह टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों ने खरीदा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2022 05:46 PM2022-08-20T17:46:57+5:302022-08-20T17:48:09+5:30

Virat Kohli-Graeme Smith team India Took Test Cricket Seriously new T20 league all six teams bought owners Indian Premier League | Virat Kohli-Graeme Smith: भारत ने टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा-नई टी20 लीग में सभी छह टीम को आईपीएल मालिकों ने खरीदा

आपके पास 10, 11, 12, 13 या 14 प्रतिस्पर्धी टीमें नहीं होंगी। आपको इस स्तर पर शायद केवल पांच या छह देश टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखें।

googleNewsNext
Highlightsआने वाले वर्षों में केवल पांच या छह देश खेल के सबसे लंबे प्रारूप को खेल सकते हैं।कई यादगार टेस्ट जीत के साथ भारत को पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया।विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने वास्तव में टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया।

Virat Kohli-Graeme Smith: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि भारत ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनका साथ ही मानना है कि आने वाले वर्षों में केवल पांच या छह देश खेल के सबसे लंबे प्रारूप को खेल सकते हैं।

स्मिथ का मानना है कि कुछ ही देश इस समय टेस्ट क्रिकेट के विकास में योगदान दे रहे हैं। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ‘स्काई स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘‘सिर्फ प्रतिष्ठित देश या बड़े क्रिकेट देश इस समय टेस्ट क्रिकेट में योगदान दे रहे हैं।’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 41 वर्षीय स्मिथ को लगता है कि कोहली के नेतृत्व भारत ने ‘वास्तव में टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया।’ कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप के समर्थक रहे हैं। उन्होंने कई यादगार टेस्ट जीत के साथ भारत को पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया।

स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह शानदार है कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने वास्तव में टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया। लेकिन आपके पास 10, 11, 12, 13 या 14 प्रतिस्पर्धी टीमें नहीं होंगी। आपको इस स्तर पर शायद केवल पांच या छह देश टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखें।’’ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में सभी छह टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों ने खरीदा है और हाल में लीग के आयुक्त नियुक्त किए गए स्मिथ ने इस निवेश का स्वागत किया जिसकी उन्हें लगता है कि देश के क्रिकेट बोर्ड को ‘सख्त जरूरत है।’

स्मिथ ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से हमारे खेल में एक ऐसा निवेश है जिसकी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को सख्त जरूरत है।" उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों पर दबाव है कि वे इंग्लैंड, भारत के साथ वित्तीय रूप से व्यावहारिक बने रहें और वैश्विक खेल का प्रतिस्पर्धी बने रहना बेहद महत्वपूर्ण है।’’

टी20 लीग के पहले टूर्नामेंट के लिए अपने सभी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आस्ट्रेलिया में तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला नहीं खेलने का फैसला किया है। स्मिथ ने कहा, ‘‘पूरे साल के चार हफ्तों के लिए प्राथमिकता लीग होगी। मुझे लगता है कि अगर हमने यह नहीं किया होता तो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट शायद आठ से दस खिलाड़ियों को यूएई लीग को खो देता।’’ 

Open in app