Vijay Hazare Trophy 2021: सेमीफाइनल लाइनअप तैयार, हिमाचल प्रदेश के सामने सेना और तमिलनाडु का सामना सौराष्ट्र से

Vijay Hazare Trophy 2021: सेना ने गेंदबाजों के कमाल किया। सलामी बल्लेबाज रवि चौहान और कप्तान रजत पालीवाल के अर्धशतक से विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में केरल को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 22, 2021 05:08 PM2021-12-22T17:08:10+5:302021-12-22T17:10:38+5:30

Vijay Hazare Trophy 2021 Semi Final Himachal Pradesh vs Services Tamil Nadu vs Saurashtra 24 dec | Vijay Hazare Trophy 2021: सेमीफाइनल लाइनअप तैयार, हिमाचल प्रदेश के सामने सेना और तमिलनाडु का सामना सौराष्ट्र से

24 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 26 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsसेमीफाइनल में जयपुर में ही सेना का सामना हिमाचल प्रदेश से होगा।सेमीफाइनल में सौराष्ट्र का सामना तमिलनाडु से होगा।विदर्भ की आधी टीम 66 रन पर आउट हो गई।

Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सेना ने केरल को मात दी और विदर्भ को हराकर सौराष्ट्र सेमीफाइनल में पहुंच गया। 24 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 26 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा।

पहला सेमीफाइनल हिमाचल प्रदेश और सेना के बीच खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल जयपुर में तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा। केरल के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना ने चौहान की 90 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों से 95 रन की पारी और पालीवाल (86 गेंद में 65 रन, आठ चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 154 रन की साझेदारी की बदौलत 30.5 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम तेज गेंदबाज दिवेश पठानिया (19 रन पर तीन विकेट), अभिषेक तिवारी (33 रन पर दो विकेट) और पुलकित नारंग (51 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 40.4 ओवर में 175 रन पर ढेर हो गई। केरल की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहन कुनुमल ने रन आउट होने से पहले सर्वाधिक 85 रन बनाए।

सौराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को विदर्भ को सात विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान जयदेव उनादकट की अगुवाई में सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ को 40.3 ओवर में 150 रन पर आउट कर दिया। विदर्भ के लिये अपूर्व वानखेड़े ने 72 रन बनाये। उनादकट ने 25 रन देकर दो विकेट लिये।

सौराष्ट्र के लिये प्रेरक मांकड ने 72 गेंद में नाबाद 77 रन बनाकर टीम को 20.1 ओवर बाकी रहते जीत दिला दी। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर विदर्भ ने पहले आठ ओवर में तीन विकेट गंवा दिये। उनादकट और चेतन सकारिया ने शुरुआती विकेट लिये।

Open in app