टी20 फ्रेंचाइज लीग में एक ओवर में बने 46 रन, यकीन नहीं आता तो देखिए यह वीडियो

एनसीएम इन्वेस्टमेंट और टैली सीसी के बीच एक मैच में एनसीएम के वासु ने हरमन की गेंदबाजी में 46 रन बनाए।

By रुस्तम राणा | Published: May 4, 2023 08:58 PM2023-05-04T20:58:29+5:302023-05-04T20:58:29+5:30

Video - 46 Runs In One Over Unthinkable Happens In T20 Franchise League In Kuwait | टी20 फ्रेंचाइज लीग में एक ओवर में बने 46 रन, यकीन नहीं आता तो देखिए यह वीडियो

टी20 फ्रेंचाइज लीग में एक ओवर में बने 46 रन, यकीन नहीं आता तो देखिए यह वीडियो

googleNewsNext
Highlightsकुवैत में केसीसी फ्रेंड्स मोबाइल टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के मैच के दौरान 1 ओवर में 46 रन बनेएनसीएम इन्वेस्टमेंट और टैली सीसी के बीच एक मैच में एनसीएम के वासु ने हरमन की गेंदबाजी में 46 रन बनाए

नई दिल्ली: एक ओवर में कोई अधिकतम कितने स्कोर बन सकते है? अगर कोई कहे कि एक ओवर में 46 रन बनाए जा सकते हैं? क्या आप विश्वास करेंगे? सुनने में भले ही अकल्पनीय लगे, लेकिन यह एक टी20 मैच में हुआ है। कुवैत में केसीसी फ्रेंड्स मोबाइल टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के मैच के दौरान 1 ओवर में 46 रन बने।

एनसीएम इन्वेस्टमेंट और टैली सीसी के बीच एक मैच में एनसीएम के वासु ने हरमन की गेंदबाजी में 46 रन बनाए। सबसे पहले, हरमन ने नो-बॉल के साथ शुरुआत की और उन्हें छक्का लगा। इसके बाद उन्होंने चौका खाया। अगली पांच गेंदों में उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाए, जिनमें से एक नो बॉल थी। ओवर की आखिरी गेंद पर भी चौका लगा। ओवर में कुल रनों की संख्या 46 हो गई। 

एकदिवसीय मैचों में रिकॉर्ड 36 रन है, जिसे दो बार बनाया गया है। एक बार 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स द्वारा और दूसरी बार 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा द्वारा।

वहीं टेस्ट में, भारत के जसप्रीत बुमराह के पास रिकॉर्ड है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में सर्वाधिक 35 रन बनाए थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी, एक ओवर में बनाए गए अधिकतम रन 36 हैं। ऐसा दो बार हुआ है- युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में और कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में। 

वहीं आईपीएल में महंगे ओवरों की बात करें तो कैश से भरपूर लीग में अब तक एक ओवर में दो बार 37 रन बन चुके हैं। यह एक ओवर में सबसे ज्यादा स्वीकार किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ था जब कोच्चि टस्कर्स केरल के पी. परमेश्वरन ने 2011 में आरसीबी के खिलाफ एक मैच में 37 रन बनाए थे। 

Open in app