vaibhav suryavanshi ENG vs IND 2025: मुझे शुभमन गिल से प्रेरणा मिली, वैभव सूर्यवंशी ने कहा-अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करूंगा

vaibhav suryavanshi ENG vs IND 2025: सूर्यवंशी ने बीसीसीआई के 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘मुझे उनसे (गिल से) काफी प्रेरणा मिली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2025 20:45 IST2025-07-06T20:44:50+5:302025-07-06T20:45:49+5:30

vaibhav suryavanshi ENG vs IND 2025 I got inspiration from Shubhman Gill, Vaibhav Suryavanshi said try score 200 runs next match | vaibhav suryavanshi ENG vs IND 2025: मुझे शुभमन गिल से प्रेरणा मिली, वैभव सूर्यवंशी ने कहा-अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करूंगा

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैंने उनका खेल देखा था। 100 और 200 रन बनाने के बाद भी वह सहजता से खेलते रहे।मैं अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करूंगा।युवा वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

vaibhav suryavanshi ENG vs IND 2025: युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वह शतक बनाने के बाद शुभमन गिल को बिना किसी दबाव के खेलते हुए देखकर प्रेरित हुए और भविष्य के मैचों में भारतीय टेस्ट कप्तान का अनुकरण करना चाहते हैं। सूर्यवंशी ने शनिवार को वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत अंडर-19 की तरफ से चौथे मैच में केवल 78 गेंदों पर 143 रन की शानदार पारी खेली और युवा एकदिवसीय मैचों में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। सूर्यवंशी ने बीसीसीआई के 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘मुझे उनसे (गिल से) काफी प्रेरणा मिली,

क्योंकि मैंने उनका खेल देखा था। 100 और 200 रन बनाने के बाद भी वह सहजता से खेलते रहे।’’ गिल ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इस दौरान भारत की अंडर-19 टीम भी एजबेस्टन में थी। सूर्यवंशी ने कहा, ‘‘मैं अगले मैच में 200 रन बनाने की कोशिश करूंगा।

अगली बार मैं पूरे पचास ओवर खेलने की कोशिश करूंगा। मैं जितने अधिक रन बनाऊंगा, मेरी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा।’’ सूर्यवंशी ने कहा कि जब तक वह ड्रेसिंग रूम में नहीं लौटे, उन्हें अपने बनाए गए रिकार्डों के बारे में पता नहीं था। उन्होंने युवा वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि 100 रन बनाने के बाद मैंने रिकॉर्ड बना लिया है। हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया कि मैंने रिकॉर्ड बना लिया है। सभी ने मुझे बधाई दी।‘‘ 

Open in app