अंडर-19 विश्व कप से पहले एशिया कप जीतना महत्वपूर्ण, एनसीए प्रमुख बोले-टीम इंडिया ने महाद्वीप टूर्नामेंट में फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की

भारत ने बारिश से प्रभावित अंडर -19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से नौ विकेट से शिकस्त देकर रिकॉर्ड आठवें खिताब के साथ टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व कायम रखा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2022 02:22 PM2022-01-01T14:22:08+5:302022-01-01T14:23:03+5:30

Under-19 World Cup 2022 important win Asia Cup NCA chief  VVS Laxman Team India again superiority continental tournament | अंडर-19 विश्व कप से पहले एशिया कप जीतना महत्वपूर्ण, एनसीए प्रमुख बोले-टीम इंडिया ने महाद्वीप टूर्नामेंट में फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की

प्रतियोगिता में भारत को एकमात्र हार का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका से हार गई थी।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका ने इस दौरान नौ विकेट पर 106 बनाये।स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिये।भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति से 38 ओवरों में 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय अंडर-19 टीम की एशियाई कप में खिताबी जीत प्रशंसा की अधिक पात्र है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित होने के बावजूद यह जीत मिली।

 

भारत ने महाद्वीप के आयु वर्ग के शीर्ष टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए शुक्रवार को दुबई में वर्षा से प्रभावित खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब जीता। लक्ष्मण ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप से पहले इस नतीजे को मनोबल बढ़ाने वाली आदर्श जीत करार दिया।

अंडर-19 विश्व कप वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेला जाएगा। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘भारत अंडर-19 टीम को एशियाई कप अंडर-19 खिताब जीतने के लिए बधाई। उनकी तैयारी मौसम से प्रभावित रही और साथ ही अन्य समस्याएं भी थी लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि प्रत्येक मैच के साथ वे बेहतर होते गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी खिताब जीतने जितना ही संतोषजनक है। विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श जीत।’’ फाइनल में भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 33 ओवर में श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 74 रन कर दिया था जिसके बाद बारिश के कारण दो घंटे से अधिक खेल रुका रहा।

खेल शुरू होने पर इसे 38 ओवर का मुकाबला कर दिया था और श्रीलंका ने नौ विकेट पर 106 रन बनाए। भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 102 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जो उसने 21.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 67 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी इस जीत पर टीम को बधाई दी।

Open in app