Team India Winner T20 World Cup 2024: करोड़ों लोगों का दिल जीता, पीएम मोदी ने दी बधाई, देखें वीडियो

Team India Winner T20 World Cup 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2024 00:30 IST2024-06-30T00:29:24+5:302024-06-30T00:30:13+5:30

Team India Winner T20 World Cup 2024 CHAMPIONS! Our team brings T20 World Cup home in STYLE We are proud Indian Cricket Team | Team India Winner T20 World Cup 2024: करोड़ों लोगों का दिल जीता, पीएम मोदी ने दी बधाई, देखें वीडियो

file photo

googleNewsNext
Highlightsचैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है।हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है।रोमांचक मैच को ऐतिहासिक बताया।

Team India Winner T20 World Cup 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और उन्हें चैंपियन करार देते हुए कहा कि क्रिकेटरों ने विश्व कप के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया । प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है।

हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है।'' उन्होंने उस रोमांचक मैच को ऐतिहासिक बताया जिसमें भारत ने दृढ़ निश्चयी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है क्योंकि इसमें कई देशों की टीम ने हिस्सा लिया था। 

Open in app