2023 की शुरुआत में 30 दिन में 12 मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी।

By शिवेंद्र राय | Published: December 31, 2022 02:06 PM2022-12-31T14:06:54+5:302022-12-31T14:08:39+5:30

Team India will play 12 matches in 30 days in the beginning of 2023 know complete schedule | 2023 की शुरुआत में 30 दिन में 12 मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

30 दिन में 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया

googleNewsNext
Highlights30 दिन में 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी टीम इंडियाश्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होनी है सीरीज3 जनवरी से शुरू होगी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज

नई दिल्ली: साल 2023 के शुरुआत में ही टीम इंडिया को 12 मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत  3 जनवरी से होगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचें की सीरीज 3 जनवरी से खेली जाएगी। टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे। श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला  3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, दूसरा मुकाबला  5 जनवरी को पुणे में जबकि अंतिम टी20 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।  रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनीयर खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें आराम दिया गया है। 

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद  3 मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है। पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में जबकि तीसरा व अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे में टीम की कमान संभालेंगे। वनडे मैचों के लिए विराट कोहली की भी वापसी होगी।

इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अब तक टीम की घोषणा नहीं की हुई है। नई सेलेक्शन कमेटी इस सीरीज के लिए टीम घोषित करेगी। हालांकि सीरीज का शेड्यूल तय हो गया है। भारत और  न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे  18 जनवरी को हैदराबाद में,  दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में और तीसरा व अंतिम वनडे 24 जनवरी को इंदौर में होना है।  टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में, दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में जबकि अंतिम मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है।

इस तरह टीम इंडिया को 30 दिन में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। चौंकाने वाली बात ये है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को नहीं चुना गया है। ईशान किशन के और शुभमन गिल को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। ऐसे में इन्हीं दोनों में से कोई एक रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुडा, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, हर्षल पटेल।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

Open in app