Team India Victory Parade: जीत, जोश और जुनून, दिल्ली के बाद मुंबई, खुली बस में रोड शो, वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह, जानें लाइव अपडेट और देखें वीडियो

Team India Victory Parade: भारत ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरा टी20 खिताब जीता था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 4, 2024 12:26 PM2024-07-04T12:26:14+5:302024-07-04T13:27:48+5:30

Team India Victory Parade live barbados to delhi to mumbai evening 5 pm road show in open bus felicitation ceremony Wankhede Stadium know live updates watch video | Team India Victory Parade: जीत, जोश और जुनून, दिल्ली के बाद मुंबई, खुली बस में रोड शो, वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह, जानें लाइव अपडेट और देखें वीडियो

photo- bcci

googleNewsNext
HighlightsTeam India Victory Parade: होटल में टीम ने भागड़ा किया।Team India Victory Parade: आईटीसी मौर्या होटल में केक काटा। Team India Victory Parade: मुंबई में जोरदार तैयारी हो रही है।

Team India Victory Parade: भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंची। दिल्ली में फैंस ने जोरदार स्वागत किया। इस बीच खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। फैंस विजेता खिलाड़ी को मुंबई में भी जोरदार स्वागत की तैयारी की है। रोहित शर्मा टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। भारत ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरा टी20 खिताब जीता था। होटल में टीम ने भागड़ा किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में केक काटा। मुंबई में जोरदार तैयारी हो रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम की विजय यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि MCA और BCCI के साथ हमारी बैठक हुई है। हमने मरीन ड्राइव पर यातायात के लिए डायवर्जन किया है और बैरिकेडिंग भी की है। आम जनता के लिए 4 बजे से वानखेड़े स्टेडियम खोल दिया जाएगा, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मुंबई में टी20 विश्व चैंपियन टीम की विजय परेड के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के गुरुवार शाम को मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के एकत्रित होने की उम्मीद है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुरुवार सुबह देश लौटने वाली विश्व चैंपियन भारतीय टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह होगा। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक शाम पांच से सात बजे के बीच निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रही है। अधिकारी ने कहा कि नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम विशेष विमान से बारबाडोस से स्वदेश लौट आई।

लगातार बूंदाबादी के बीच नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रशंसक खिलाड़ियों के करीब नहीं पहुंच सके। तूफान बेरिल के कारण भारतीय टीम की बारबाडोस से वापसी में विलंब हुआ। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, ‘‘टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जहां एक समारोह आयोजित किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नरीमन प्वाइंट से एक खुली बस में रोड शो होगा और बाद में हम खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करेंगे जैसा कि घोषणा की गई थी।’’ शनिवार को भारतीय टीम ने देश को दूसरा टी20 विश्व खिताब दिलाया जिससे आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म हुआ। भारत ने इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 

Open in app