Team India ICC Rankings: 22 सितंबर को भारत ने रचा इतिहास, विश्व की दूसरी टीम, जानें पहले नंबर पर कौन

Team India ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने से भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है और इस तरह से वह तीनों प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 23, 2023 11:25 AM2023-09-23T11:25:49+5:302023-09-23T11:27:56+5:30

Team India script history in ICC Rankings, become second nation to register THIS rare feat world number one see list video | Team India ICC Rankings: 22 सितंबर को भारत ने रचा इतिहास, विश्व की दूसरी टीम, जानें पहले नंबर पर कौन

file photo

Next
Highlightsमोहाली में जीत के बाद भारत के पास 116 अंक हैं।पाकिस्तान के पास 115 अंक हैं। भारत अब वनडे, टी20ई और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर है।

Team India ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम ने 22 सितंबर को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद इतिहास रच दिया। पांच विकेट की जीत से मेन इन ब्लू क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाला दूसरा देश बन गया।

मोहाली में जीत के बाद भारत के पास 116 अंक हैं और पाकिस्तान के पास 115 अंक हैं। भारत अब वनडे, टी20ई और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पांच विकेट की जीत से भारत के 116 रेटिंग अंक हो गए हैं और उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (115 अंक) को शीर्ष से हटा दिया है।

भारत टेस्ट और टी20 रैंकिंग में पहले ही शीर्ष पर काबिज था और इस तरह से अब वह तीनों प्रारूप में चोटी पर पहुंच गया है। पुरुष क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि कोई टीम तीनों प्रारूप में नंबर एक पर काबिज है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत से हार के कारण ऑस्ट्रेलिया को दो अंक का नुकसान हुआ लेकिन वह 111 रेटिंग अंकों के साथ अब भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच रविवार को खेला जाएगा। 

Open in app