T20 World Cup: टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर केन और फिंच की नजर, टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया, फील्डिंग, जानें प्लेइंग इलेवन

T20 World Cup: मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेलेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 14, 2021 07:03 PM2021-11-14T19:03:52+5:302021-11-14T19:22:27+5:30

T20 World CupAustralia have won the toss and have opted to field New Zealand vs Australia Final  | T20 World Cup: टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर केन और फिंच की नजर, टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया, फील्डिंग, जानें प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जिस अंदाज में जीते थे। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया का हमेशा मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियन पर दबदबा रहा है।ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली टीम रही है। मार्टिन गुप्टिल का आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में रिकार्ड काफी अच्छा है।

T20 World Cup: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2021 फाइनल मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीम पहली बार विश्व कप जीतने की दलहीज पर हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट ने डेवोन कोंवे की जगह ली है। न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। रविवार को पहली टी20 विश्व कप ट्रॉफी के लिए लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया की ताकत का सामना न्यूजीलैंड की सामरिक चतुराई से हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर के क्रिकेट में रिकार्ड पांच विश्व कप खिताब जीते हैं, लेकिन दिलचस्प बात है कि वह अभी तक टी20 विश्व कप ट्राफी अपने नाम नहीं कर पाया है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड हमेशा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की प्रतियोगिताओं में निरंतर प्रदर्शन करती रही है।

अब लगता है कि केन विलियमसन के कुशल नेतृत्व में उसके पास आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मौजूद है। यह उनका पहला टी20 विश्व कप फाइनल होगा और अगर वे इसे जीत जाते हैं तो यह देश के लिये शानदार उपलब्धि होगी

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाः (हेड टू हेड) (T20I Head-to-head)

न्यूजीलैंडः 4

ऑस्ट्रेलियाः 9

टाईः 1

टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामनेः (Head-to-head in T20 World Cups)

न्यूज़ीलैंड 1

टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्न, मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Open in app