'इंग्लैंड भारत को तबाह कर देगा और सबसे ज्यादा मजा आएगा ...': शोएब अख्तर ने IND बनाम ENG सेमीफाइनल को लेकर कही ये बात

 शोएब अख्तर ने कहा कि 1992 में न्यूजीलैंड को हराकर फाइल में पहुंचे थे। वैसे ही मुझे लगता है इंग्लैंड इंडिया को फैंटा लगाके वह पहुंच जाएगा फाइनल में। और फिर हम उनको हराके वर्ल्ड कप लेके वापस आएंगे।

By अनिल शर्मा | Published: November 10, 2022 12:52 PM2022-11-10T12:52:30+5:302022-11-10T12:55:47+5:30

t20 world cup semi final india vs England will destroy team India and it will be the most fun Shoaib Akhtar | 'इंग्लैंड भारत को तबाह कर देगा और सबसे ज्यादा मजा आएगा ...': शोएब अख्तर ने IND बनाम ENG सेमीफाइनल को लेकर कही ये बात

'इंग्लैंड भारत को तबाह कर देगा और सबसे ज्यादा मजा आएगा ...': शोएब अख्तर ने IND बनाम ENG सेमीफाइनल को लेकर कही ये बात

googleNewsNext
Highlights भारत चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है इससे पहले वह 2007, 2014 और 2016 में भी अंतिम 4 में पहुंचा था।

रोहित शर्मा की टीम इंडिया आईसीसी विश्व टी20 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर की इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। पूरी क्रिकेट बिरादरी उम्मीद रही है कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ेंगे। हालांकि इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना ​​है कि इंग्लैंड गुरुवार को टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की पार्टी को किसी तरह खराब कर देगा।

सुपर 12 चरण में बाबर आजम के नेतृत्व वाले पाकिस्तान से आगे निकलने और ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहने के बाद, रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया एडिलेड ओवल में टी 20 विश्व कप 2022 के अंतिम संघर्ष में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड से मुकाबले के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल से पहले अपने विचार साझा करते हुए, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अख्तर ने कहा कि इतिहास 2022 में खुद को दोहराएगा।

 शोएब अख्तर ने कहा कि 1992 में न्यूजीलैंड को हराकर फाइल में पहुंचे थे। वैसे ही मुझे लगता है इंग्लैंड इंडिया को फैंटा लगाके वह पहुंच जाएगा फाइनल में। और फिर हम उनको हराके वर्ल्ड कप लेके वापस आएंगे। अख्तर ने एआरवाई न्यूज से बात करते हुए कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान के बीच एक रीमैच चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इतिहास 2022 में खुद को दोहराएगा। जैसे पाकिस्तान ने 1992 में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर विश्वकप जीता था। इंग्लैंड भारत को हराकर शिखर सम्मेलन में प्रवेश करेगा।

अख्तर ने यह भी कहा कि अगर बटलर की अगुवाई वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रही तो इंग्लैंड टीम इंडिया को कुचल देगा। भारत चेस करेगा। इंग्लैंड भी किसी तरह दबाव से ग्रस्त है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की दूसरी बल्लेबाजी भारत को नष्ट कर देगी, जो कोई भी चेस करेगा। मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि खेल जीतना बहुत आसान होगा। इसमे सबसे ज्यादा मजा किसको आयगा - आईसीसी और ब्रॉडकास्टर को!

मालूम हो कि भारत चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और इससे पहले वह 2007, 2014 और 2016 में भी अंतिम 4 में पहुंचा था। 2007 में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर भारत फाइनल में पहुंचा था जबकि 2014 के सेमीफाइनल में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज़ ने भारत को शिकस्त दी थी।

Open in app