T20 World Cup: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से लिया बदला, पहली बार फाइनल में, डेरिल मिचेल की ताबड़तोड़ पारी, 6,6,6,6

T20 World Cup: डेरिल मिचेल ने 47 गेंद में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल है। जेम्स नीशाम ने 11 गेंद में 27 रन की पारी खेली। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 10, 2021 11:06 PM2021-11-10T23:06:33+5:302021-11-10T23:23:17+5:30

T20 World Cup New Zealand storm into their first-ever T20 World Cup final won by 5 wkts Daryl Mitchell 68 runs 46 balls 3 fours 4 sixes | T20 World Cup: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से लिया बदला, पहली बार फाइनल में, डेरिल मिचेल की ताबड़तोड़ पारी, 6,6,6,6

आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने टॉस गंवाया। मोईन अली ने चौका लगाकर टी20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। इग्लैंड ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। डेरिल मिचेल ने 47 गेंद में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल है। जेम्स नीशाम ने 11 गेंद में 27 रन की पारी खेली। 

सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और जेम्स नीशाम के अंतिम क्षणों की आक्रामक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों के बावजूद बुधवार को यहां इंग्लैंड को एक ओवर शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।

न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 13 रन था लेकिन मिचेल ने 47 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये। उन्होंने डेवोन कॉनवे (38 गेंदों पर 46 रन, पांच चौके, छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। जेम्स नीशाम ने 10 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 27 रन की तूफानी पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।

अबू धाबी में टी20 में सर्वोच्च लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गयाः

167 न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड 2021

165 नामीबिया बनाम नीदरलैंड  2021

163 हॉंगकांग बनाम अफगानिस्तान 2015

158 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 2021

154 आयरलैंड बनाम हॉंगकांग 2019

150 आयरलैंड बनाम ओमान 2015।

इससे पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये गये इंग्लैंड ने चार विकेट पर 166 रन बनाये थे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर 24 गेंदों पर 29 रन ही बना पाये लेकिन मोईन (37 गेंदों पर नाबाद 51 रन, तीन चौके, दो छक्के) और डाविड मलान (30 गेंदों पर 41 रन, चार चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़कर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभायी।

न्यूजीलैंड ने इस जीत से वनडे विश्व कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया जब ‘बांउड्री’ की गणना के कारण वह चैंपियन नहीं बन पाय था। वह फाइनल में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।

Open in app