T20 World Cup: टी20 विश्व कप में टूटे सभी रिकॉर्ड, और बन गया इतिहास, भारत-पाकिस्तान मैच 15.9 अरब मिनट देखा गया, देखें आंकड़े

T20 World Cup: भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और अमेरिका में दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2021 08:16 PM2021-11-25T20:16:17+5:302021-11-25T20:17:16+5:30

T20 World Cup India-Pakistan clash 2021 WC clash most viewed T20I match 15-9 billion minutes Star India Network | T20 World Cup: टी20 विश्व कप में टूटे सभी रिकॉर्ड, और बन गया इतिहास, भारत-पाकिस्तान मैच 15.9 अरब मिनट देखा गया, देखें आंकड़े

ब्रिटेन में भारत पाकिस्तान मैच के दर्शक 60 प्रतिशत बढे़ जबकि कुल बाजार में दर्शक संख्या सात प्रतिशत बढ़ी है।

googleNewsNext
Highlights इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच हो गया।पता चलता है कि टी20 क्रिकेट कितना लोकप्रिय है। भारत में टूर्नामेंट को टीवी पर 112 अरब मिनट देखा गया।

T20 World Cup:आईसीसी पुरुषों के टी20 विश्व को दुनिया भर में रिकॉर्ड दर्शक मिले और 16 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने इसे टीवी पर देखा। पांच साल बाद हुए टूर्नामेंट का करीब 10000 घंटे टीवी और डिजिटल प्ल्टफॉर्म पर 200 देशों में प्रसारण किया गया।

भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और अमेरिका में दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ। भारत-पाकिस्तान मैच को भारत में स्टार इंडिया नेटवर्क पर 15.9 अरब मिनट देखा गया। यह मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच हो गया।

इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच सबसे ज्यादा देखा गया था। भारत के जल्दी बाहर होने के बावजूद भारत में टूर्नामेंट को टीवी पर 112 अरब मिनट देखा गया। आईसीसी के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा ,‘हमें खुशी है कि टूर्नामेंट को इतने दर्शक मिले। इससे पता चलता है कि टी20 क्रिकेट कितना लोकप्रिय है।’

ब्रिटेन में भारत पाकिस्तान मैच के दर्शक 60 प्रतिशत बढे़ जबकि कुल बाजार में दर्शक संख्या सात प्रतिशत बढ़ी है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट पहली बार तीन चैनलों पीटीवी, एआरवाय और टेन स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया गया और 2016 की तुलना में दर्शक 7 . 3 प्रतिशत बढे़। 

Open in app