T20 World Cup: भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच महत्वपूर्ण था, पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन बोले-ऑस्ट्रेलिया कोच जस्टिन लैंगर से चुनौती...

T20 World Cup: पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच जीतने और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2021 07:25 PM2021-11-10T19:25:04+5:302021-11-10T19:26:06+5:30

T20 World Cup first match played against India important Pakistan Matthew Hayden Challenge Australia coach Justin Langer | T20 World Cup: भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच महत्वपूर्ण था, पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन बोले-ऑस्ट्रेलिया कोच जस्टिन लैंगर से चुनौती...

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट संस्कृति को लेकर उनकी समझ से पाकिस्तान को फायदा होगा।

googleNewsNext
Highlightsटीम गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।अभियान का आकर्षण दुबई में भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच रहा।बड़े मैच को खेलने को लेकर इन खिलाड़ियों का रवैया और आत्मविश्वास शानदार था।

T20 World Cup: पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन का मानना है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट की जीत ने मौजूदा विश्व कप में उनकी टीम के अच्छे प्रदर्शन की नींव रखी। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं गंवाने का कारण ट्रेनिंग और आध्यात्मिकता के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को बताया।

पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच जीतने और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार बनाए गए हेडन ने बेहद दबाव के दौरान शानदार जज्बा और नियंत्रण दिखाने के लिए कप्तान बाबर आजम की तारीफ की। हेडन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस अभियान का आकर्षण दुबई में भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच रहा, जहां हम कल रात खेलेंगे।

इसकी तुलना सिर्फ एशेज सीरीज से ही हो सकती है। इतने बड़े मैच को खेलने को लेकर इन खिलाड़ियों का रवैया और आत्मविश्वास शानदार था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस मैच ने चार हफ्ते के ठोस काम, ट्रेनिंग को लेकर प्रतिबद्धता की नींव रखी। साथ ही इस्लाम के साथ दिल का रिश्ता है और किस तरह आध्यात्मिकता ने पाकिस्तान टीम के अंदर मार्गदर्शक और सभी को एकजुट करने में भूमिका निभाई।’’ रणनीतिक रूप से हेडन को गुरुवार को अपने पूर्व साथी सलामी जोड़दार जस्टिन लैंगर से चुनौती मिलेगी जो आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच हैं।

हेडन का मानना है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट संस्कृति को लेकर उनकी समझ से पाकिस्तान को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी असामान्य अहसास है। मैं दो दशक से अधिक समय तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है।’’ हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप खिताब काफी महत्वपूर्ण होगा जिसे सुरक्षा कारणों से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित रहना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमारे पास यहां खिलाड़ियों की ऐसी टीम है जो प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं और सेमीफाइनल ही नहीं बल्कि, इंशाअल्लाह, हम इससे आगे जाएंगे, फाइनल में जगह बनाएंगे।’’ हेडन ने बाबर की जमकर सराहना की और कहा कि उनका व्यक्तित्व भारत के विराट कोहली के बिलकुल विपरीत है जो खेल के समकालीन महान खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बाबर और उसका व्यक्तित्व ऐसा है कि आपको जो दिख रहा है वही मिलेगा। उसमें निरंतरता है। वह काफी स्थिर है। मैं तो यह कहूंगा कि उसका व्यक्तित्व विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से पूरी तरह विपरीत है जो काफी जुनूनी, खुद को जाहिर करने वाला और मैदान पर काफी जोशीला है।’’

हेडन ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी सराहना की और उनके लोकेश राहुल को आउट करके को अपने द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ विकेट में से एक करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उसकी गेंद विरोधियों को ध्वस्त कर सकती है जैसा कि हमने लोकेश राहुल को की गई उसकी गेंद पर देखा, मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक।’’ 

Open in app