T20 World Cup: बांग्लादेश का बुरा हाल, इंग्लैंड के सामने 125 रन का लक्ष्य, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन

T20 World Cup: नासुम अहमद ने नौ गेंद में दो छक्के और एक चौके से नाबाद 19 रन बनाकर बांग्लादेश को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2021 06:15 PM2021-10-27T18:15:28+5:302021-10-27T18:17:03+5:30

T20 World Cup England vs Bangladesh target 125 runs excellent performance of bowlers | T20 World Cup: बांग्लादेश का बुरा हाल, इंग्लैंड के सामने 125 रन का लक्ष्य, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन

क्रिस वोक्स ने चार ओवर में महज 12 रन दिये और एक विकेट भी झटका।

googleNewsNext
Highlightsमुश्फिकुर रहीम 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 19 रन का योगदान दिया।इंग्लैंड के लिये लिये फिर आल राउंडर मोईन अली ने पावरप्ले में दो विकेट झटके।लियाम लिविंगस्टोन ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये।

T20 World Cup: इंग्लैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बुधवार को यहां सुपर 12 के ग्रुप एक मैच में नौ विकेट पर 124 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिये मुश्फिकुर रहीम 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 19 रन का योगदान दिया।

अंत में नासुम अहमद ने नौ गेंद में दो छक्के और एक चौके से नाबाद 19 रन बनाकर बांग्लादेश को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इंग्लैंड के लिये लिये फिर आल राउंडर मोईन अली ने पावरप्ले में दो विकेट झटके, उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। टिमाल मिल्स ने अंतिम ओवर में दो खिलाड़ियों को आउट कर अपने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। लियाम लिविंगस्टोन ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि क्रिस वोक्स ने चार ओवर में महज 12 रन दिये और एक विकेट भी झटका।

वेस्टइंडीज को पिछले मैच में 55 रन पर समेटने वाली इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में भी वैसा ही प्रदर्शन जारी रखा। बांग्लादेश ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट तीसरे ओवर में गंवा दिये। लिटन दास (09) ने मोईन अली पर पहले ओवर में दो चौके लगाकर 10 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत करायी थी, पर वह इसी गेंदबाज के दूसरे ओवर में स्वीप करने के प्रयास में लिविंगस्टोन को आसान कैच देकर आउट हो गये। और अगली ही गेंद को उनके साथी मोहम्मद नईम (05) सही टाइमिंग नहीं कर सके और मिड आन पर आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे।

बांग्लादेश ने 14 रन पर दो विकेट खो दिये। छठे ओवर में आल राउंडर शाकिब अल हसन (04) क्रिस वोक्स की धीमी गेंद को फाइन लेग पर ऊंचा खेलने के प्रयास में गलती कर बैठे, पर आदिल राशिद ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर 27 रन पर तीन विकेट था। मुश्फिकुर रहीम (30 गेंद में तीन चौके) और महमूदुल्लाह ने चौथे विकेट के लिये साझेदारी बनाने का प्रयास किया और 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया।

इंग्लैंड ने अगले ओवर में क्रीज पर जमे हुए मुश्फिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया जो लिविंगस्टोन की गेंद को रिवर्स स्विप करना चाह रहे थे। मैदानी अंपायर ने पगबाधा अपील ठुकरा दी जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने रिव्यू लिया जिसमें रहीम को आउट करार दिया गया और 32 गेंद में 37 रन की चौथे विकेट की साझेदारी समाप्त हुई।

अफीफ हुसैन छह गेंद ही खेल सके थे और एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। महमूदुल्लाह (24 गेंद में एक चौका) लिविंगस्टोन की गेंद पर आसान कैच दे बैठे और 15 ओवर के बाद स्कोर छह विकेट पर 83 रन था। मेहदी हसन के रूप में बांग्लादेश ने सातवां विकेट 18वें ओवर में गंवाया।

अगले ओवर में पुछल्ले बल्लेबाज नासुम अहमद ने आदिल राशिद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 17 रन जोड़कर बांग्लादेश को 120 रन के करीब पहुंचाया। अंतिम ओवर में मिल्स ने नुरूल हसन (16 रन) और मुस्तफिजुर रहमान को आउट किया।

Open in app