टी20 विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ बोला केएल राहुल (50) का बल्ला, कोहली (64) ने भी जड़ा नाबाद अर्धशतक

कोहली ने नाबाद रहते हुए गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ बोला।

By रुस्तम राणा | Published: November 2, 2022 03:20 PM2022-11-02T15:20:45+5:302022-11-02T15:42:22+5:30

T20 World Cup 2022 IND vs BAN KL Rahul (50) batted against Bangladesh, Kohli (64) also scored an unbeaten half-century | टी20 विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ बोला केएल राहुल (50) का बल्ला, कोहली (64) ने भी जड़ा नाबाद अर्धशतक

टी20 विश्वकप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ बोला केएल राहुल (50) का बल्ला, कोहली (64) ने भी जड़ा नाबाद अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsभारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया है कोहली ने नाबाद रहते हुए 44 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की पारी खेलीभारतीय ओपनर केएल राहुल ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए

INDvsBAN: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है। आईसीसी टी20 विश्वकप में कोहली का यह तीसरा अर्धशतक था। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 नाबाद, और नीदरलैंड के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

कोहली ने नाबाद रहते हुए 44 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ बोला। राहुल का फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया है। 

टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत धीमी रही और तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में अपना पहला विकेट 11 रनों पर खो दिया। लेकिन फिर कोहली और केएल राहुल ने गियर बदला और बांग्लादेश के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू किया। राहुल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। जबकि अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का छक्का लगाया।

चौथे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। जबकि अंत में अश्विन ने 6 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया। कार्तिक और अक्षर पटेल ने 7-7 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 5 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के युवा गेंदबाज हसन महमूद ने 4 ओवरों में 47 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए।  

Open in app