Highlightsआकाश टाइगर्स ने सात विकेट पर 66 रन बनाये।पृथ्वी साव ने 12 गेंद में 19 रन बनाये।पैंथर्स की टीम दो विकेट पर 44 रन ही बना सकी।
T20 Mumbai 2025: आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स ने टी20मुंबई लीग के वर्षाबाधित मैच में शनिवार को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को 22 रन से हरा दिया। भारी बारिश के कारण प्रति टीम पांच ओवर का मैच कराया गया जिसमें आकाश टाइगर्स ने सात विकेट पर 66 रन बनाये। जवाब में पृथ्वी साव ने 12 गेंद में 19 रन बनाये लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की टीम दो विकेट पर 44 रन ही बना सकी। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थईस्ट और नमो बांद्रा ब्लास्टर्स के बीच मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।
T20 Mumbai 2025: अंक तालिका-
सोबो मुंबई फाल्कन्ससोबो मुंबई फाल्कन्सः 6
मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्समुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्सः 6
नमो बांद्रा ब्लास्टर्सनमो बांद्रा ब्लास्टर्सः 5
ईगल ठाणे स्ट्राइकर्सईगल ठाणे स्ट्राइकर्सः 4
ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनईट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनईः 3
आकाश टाइगर्स एमडब्ल्यूएसएकाश टाइगर्स एमडब्ल्यूएसः 2
ARCS अंधेरीARCS अंधेरीः 2
नॉर्थ मुंबई पैंथर्सनॉर्थ मुंबई पैंथर्सः 2
अय्यर की कप्तानी वाली फाल्कंस ने सूर्यकुमार की नाइट्स टीम को चार विकेट से हराया
भारतीय टीम के सीमित ओवरों के सितारों के बीच मुकाबले में श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कंस ने शुक्रवार को यहां टी20 मुंबई लीग के एक रोमांचक मैच में सूर्यकुमार यादव की ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को चार विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नाइट्स की टीम तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों में पांच विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
फाल्कंस ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। नाइट्स की शुरुआत बेहद खराब रही जिसमें सूर्यकुमार यादव भी महज एक रन बनाकर कार्तिक मिश्रा का शिकार बन गये। सलामी बल्लेबाज सिद्धांत अधतराव ने एक छोर संभलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वह सूर्यांश शेडगे के साथ 46 रन की साझेदारी कर निखिल गिरि की गेंद पर आउट हुए।
सूर्यांश (21 गेंद में 49 रन) और मकरंद पाटिल (13) ने अंतिम ओवरों में 33 रन की ताबड़तोड़(साझेदारी करके तेजी से रन बटोरे। फाल्कन्स की शुरुआत खराब रही और हितेश कदम ने लगातार गेंदों पर ईशान मुलचंदानी और श्रेयांश राय को आउट कर दिया। कप्तान अय्यर (13) और अंगकृष रघुवंशी ने 54 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला।
अय्यर को परीक्षित वलसंगकर खतरनाक होने से पहले ही पगबाधा आउट कर दिया। विनायक भोईर (33) और आकाश पारकर (30) ने 56 रनों की साझेदारी करके फाल्कन्स को जीत की ओर पहुंचाया। बांद्रा ब्लास्टर्स ने नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गये एक अन्य मैच में आकाश टाइगर्स एक रन से हराया।