T20 Match 2023: पहला मैच 152, दूसरा 153 और तीसरा मैच 92 रन से जीता, भारतीय टीम ने नेपाल को 3-0 से हराया, डेढ़ लाख रुपये इनाम

T20 Match 2023: भारतीय टीम को जीत के साथ डेढ़ लाख रुपये ईनाम के तौर पर मिले जबकि नेपाल को 85000 रुपये मिले।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2023 05:06 PM2023-03-06T17:06:56+5:302023-03-06T17:08:02+5:30

T20 Match 2023 First match 152 second 153 third match won 92 runs Indian team beat Nepal 3-0 prize of Rs 1-5 lakh | T20 Match 2023: पहला मैच 152, दूसरा 153 और तीसरा मैच 92 रन से जीता, भारतीय टीम ने नेपाल को 3-0 से हराया, डेढ़ लाख रुपये इनाम

तीसरे मैच में भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाये।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पहला मैच 152 रन से और दूसरा 153 रन से जीता था। तीसरे मैच में भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाये।सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदौरिया ने 42 गेंद में 76 रन की पारी खेली।

T20 Match 2023: भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में नेपाल को 92 रन से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत ने पहला मैच 152 रन से और दूसरा 153 रन से जीता था। तीसरे मैच में भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदौरिया ने 42 गेंद में 76 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 17 ओवर में 106 रन पर आउट हो गई। भारतीय टीम को जीत के साथ डेढ़ लाख रुपये ईनाम के तौर पर मिले जबकि नेपाल को 85000 रुपये मिले।

इस सीरीज का आयोजन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने किया था। दिवंगत करण सिंह दलाल मेमोरियल कप के लिये आयोजित सीरीज में नेपाल के खिलाफ भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। पहले मैच में भारत ने नेपाल को 152 रन से शिकस्त दी थी।

Open in app