Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने का असर?, 24 गेंद, 69 रन, 1 विकेट, 6 छक्के और 5 चौके, शार्दुल ठाकुर ने टी20 इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया

Syed Mushtaq Ali Trophy:  शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 05:46 AM2024-11-30T05:46:12+5:302024-11-30T05:47:54+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy not sold in IPL auction 24 balls, 69 runs, 1 wicket, 6 sixes and 5 fours Shardul Thakur worst bowling record T20 history | Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने का असर?, 24 गेंद, 69 रन, 1 विकेट, 6 छक्के और 5 चौके, शार्दुल ठाकुर ने टी20 इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया

file photo

googleNewsNext
HighlightsSyed Mushtaq Ali Trophy: मैच में नाबाद 74 रन, नाबाद 41 रन, 69 रन और 47 रन बनाये।Syed Mushtaq Ali Trophy: हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में केरल ने मुंबई को 43 रन से शिकस्त दी।Syed Mushtaq Ali Trophy: एस. ठाकुर ने चार ओवर में 69 रन लुटाये।

Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक पंड्या ने बाएं हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान के एक ओवर में 28 रन और पांच छक्के जड़कर अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म जारी रखी जिससे बड़ौदा ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में त्रिपुरा को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। महज 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने हार्दिक के 23 गेंद में 47 रन की मदद से सिर्फ 11.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया। इससे पहले उनके बड़े भाई कृणाल पंड्या ने नयी गेंद से 22 रन देकर दो विकेट झटके। मैदान में बैठे दर्शकों का हार्दिक ने पूरा मनोरंजन किया। उन्होंने सुल्तान पर लांग ऑफ और एक्सट्रा कवर पर तीन जबकि काउ कॉर्न पर दो छक्के जड़े। हार्दिक के लिए अभी तक सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट शानदार रहा है और उन्होंने बड़ौदा की सभी चार जीत में योगदान दिया है।

उन्होंने इन मैच में नाबाद 74 रन, नाबाद 41 रन, 69 रन और 47 रन बनाये। उन्होंने साथ ही दो विकेट भी झटके हैं। वहीं हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में केरल ने मुंबई को 43 रन से शिकस्त दी जिसमें शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया। इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में अनदेखी किये जाने के बाद ठाकुर ने चार ओवर में 69 रन लुटाये।

ठाकुर ने मैच के शुरू में संजू सैमसन (04) का विकेट झटका लेकिन फिर उनकी गेंदों पर छह छक्के और पांच चौके लगे। सलमान निजार ने 49 गेंद में आठ छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाये जिससे अजिंक्य रहाणे की 35 गेंद में 68 रन की पारी भी फीकी पड़ गई। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान और रोहन कुन्नुम्मल (48 गेंद में 87 रन, सात छक्के) के बीच तीसरे विकेट के लिए महज 13.2 ओवर में 140 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम रहाणे की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

पृथ्वी साव ने 13 गेंद में 23 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन श्रेयस अय्यर अच्छी शुरूआत के बावजूद 18 गेंद में केवल 32 रन ही बना सके। मुंबई में ग्रुप सी के मैच में दिल्ली ने मणिपुर पर चार विकेट से जीत दर्ज की जिसमें सलामी बल्लेबाज यश धुल ने 51 गेंद में 59 रन की संयमित पारी खेली।

दिल्ली ने नियमित विकेटकीपर अनुज रावत सहित अपने सभी 11 खिलाड़ियों का गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल किया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 120 रन ही बना सकी जिसमें उसके विकेटकीपर बल्लेबाज अहमद शाह ने 32 रन बनाये।

शाह के अलावा कप्तान रेक्स सिंह ने 23 रन बनाये। दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने अपने विकेटकीपर रावत से भी एक ओवर गेंदबाजी कराई। बायें हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और ऑफ स्पिनर दिग्वेश सिंह ने दो दो विकेट झटके। दिल्ली ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें धुल की पारी अहम रही जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

Open in app