Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Quarterfinal Lineup: 8 टीम फाइनल, 11 दिसंबर से क्वार्टर फाइनल?, 13 को सेमीफाइनल और 15 दिसंबर को मिलेगा विजेता

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 LIVE Score Quarterfinal Lineup: प्री क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में बंगाल और चंडीगढ़ की भिड़ंत हुई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 09, 2024 2:29 PM

Open in App
ठळक मुद्देSyed Mushtaq Ali Trophy 2024 LIVE Score Quarterfinal Lineup: बंगाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चंड़ीगढ़ को हराया। Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 LIVE Score Quarterfinal Lineup: बंगाल का सामना बड़ौदा से होगा।Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 LIVE Score Quarterfinal Lineup: मुंबई और विदर्भ में टक्कर देखने को मिलेगी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 LIVE Score Quarterfinal Lineup: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कई रिकॉर्ड बने। इस दौरान आईपीएल मेगा नीलामी में पैसों की बारिश भी हुई। कुल मिलाकर घरेलू सीरीज में कई युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी चमके। लीग चरण खत्म हो गया है। ग्रुप चरण गुरुवार (5 दिसंबर) को आंध्र प्रदेश और मुंबई के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ संपन्न हो गया। घरेलू टी20 प्रतियोगिता के नॉकआउट चरण पर फैंस की निगाहे हैं। प्री क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में बंगाल और चंडीगढ़ की भिड़ंत हुई। बंगाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चंड़ीगढ़ को हराया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 LIVE Score Quarterfinal Lineup: देखिए शेयडूल

1. 11 दिसंबर, मध्य प्रदेश बनाम सौराष्ट्र, केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर, दोपहर-3.30 बजे

2. 11 दिसंबर, बड़ौदा बनाम बंगाल, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर-3.30 बजे

3. मुंबई बनाम विदर्भ, केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर, रात 8 बजे

4. दिल्ली बनाम यूपी, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, रात 8 बजे।

बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 3 रन हार गई। चंडीगढ़ की टीम ने 20 ओवर में 156 रन बना सकी। दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश के सामने उत्तर प्रदेश की टीम है। बंगाल क्वार्टर फाइनल (नॉकआउट) में बड़ौदा से भिड़ेगी। 11 दिसंबर को 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

13 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल होंगे। पहला सेमीफाइनल बेंगलुरु में शाम 3.30 बजे और दूसरा सेमीफाइनल रात 8 बजे से खेला जाएगा। 15 दिसंबर को फाइनल मैच खेले जाएंगे और देश को विजेता मिल जाएगा। फाइनल मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीमोहम्मद शमीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या