सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022ः हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को किया बाहर, 5 नवंबर को फाइनल मुकाबला, इस टीम से टक्कर

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: सुमित वर्मा के अर्धशतक के साथ ऋषि धवन के तीन विकेट की मदद से हिमाचल प्रदेश ने शानदार लय जारी रखते हुए गुरुवार को यहां पंजाब पर 13 रन की जीत से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 3, 2022 04:30 PM2022-11-03T16:30:14+5:302022-11-03T16:31:46+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 Himachal Pradesh won by 13 runs vs punjab Mumbai vs Vidarbha, Semi Final 2 final 5 nov | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022ः हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को किया बाहर, 5 नवंबर को फाइनल मुकाबला, इस टीम से टक्कर

हिमाचल प्रदेश की टीम ने सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।

googleNewsNext
Highlights2021-22 के विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता हिमाचल ने शानदार प्रदर्शन किया।हिमाचल प्रदेश की टीम ने सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।पंजाब की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 से बाहर कर दिया। फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल में दूसरी टीम मुंबई और विदर्भ विजेता टीम होंगी। 2021-22 के विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता हिमाचल ने शानदार प्रदर्शन किया।

सुमित वर्मा के अर्धशतक के साथ ऋषि धवन के तीन विकेट की मदद से हिमाचल प्रदेश ने शानदार लय जारी रखते हुए गुरुवार को यहां पंजाब पर 13 रन की जीत से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सुमित ने 25 गेंद में 51 रन की पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के जमाये जबकि आकाश वशिष्ठ ने 24 गेंद में 43 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। इससे हिमाचल प्रदेश की टीम ने सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में शुभमन गिल ने शीर्ष क्रम में 32 गेंद में 45 रन बनाये जबकि अनमोल प्रीत सिंह (30 रन), मंदीप सिंह (29 रन) और रमनदीप सिंह (29 रन) ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन यह कोशिश काफी नहीं रही। इससे पंजाब की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी।

इसमें हिमाचल के लिये धवन की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभायी जिन्होंने 25 रन देकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक वर्मा (01), पुखराज मान (10) और रमनदीप के विकेट झटके। मयंक डागर (27 रन देकर दो विकेट), कंवर अभिनय सिंह (27 रन देकर एक विकेट) और आकाश वशिष्ठ (आठ रन देकर एक विकेट) ने भी विकेट चटकाये।

2021-22 विजय हजारे ट्राफी की विजेता हिमाचल प्रदेश ने पावरप्ले में 32 रन पर दो विकेट खो दिये थे। लेकिन सुमित और आकाश 23 गेंद में 45 रन बनाकर टीम को 100 रन के स्कोर तक ले गये। सुमित 13वें ओवर में सनवीर सिंह का शिकार बने जबकि आकाश ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पंकज जायसवाल (27 रन, 16 गेंद, दो चौके, एक छक्का) के साथ 27 गेंद में 47 रन की भागीदारी निभायी और टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब को गिल ने अच्छी शुरूआत करायी जिन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।

लेकिन उनके पवेलियन लौटने के बाद पंजाब ने 10वें ओवर में 61 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। अनमोलप्रीत ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब तक वह लय में आये तब तक पंजाब की आधी टीम 15वें ओवर में 103 रन पर पवेलियन पहुंच चुकी थी। कप्तान मंदीप और रमनदीप ने 38 रन की साझेदारी बनाकर उम्मीद जगायी लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी।

Open in app