Stuart MacGill: 47 मैच और 214 विकेट?, कोकीन में दोषी स्टुअर्ट मैकगिल, जानें सजा ऐलान कब

Stuart MacGill: 44 टेस्ट और 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 214 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 774 विकेट अपने नाम कर चुके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2025 12:37 IST2025-03-13T12:36:24+5:302025-03-13T12:37:27+5:30

Stuart MacGill 47 matches 214 wickets McGill found guilty cocaine know when punishment announced Former Australia Spinner Found Guilty Major Role In Cocaine Deal | Stuart MacGill: 47 मैच और 214 विकेट?, कोकीन में दोषी स्टुअर्ट मैकगिल, जानें सजा ऐलान कब

file photo

googleNewsNext
Highlightsरिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाये जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे।ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया।अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था।

Stuart MacGill: आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है। सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्ष के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 आस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है। उन्हें हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। आस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाये जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे। 44 टेस्ट और 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 214 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 774 विकेट अपने नाम कर चुके थे।

उन्हें सजा आठ सप्ताह बाद सुनाई जायेगी। अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया। मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था।

Open in app