Highlightsविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अहम अंक जुटाने पर लगी होंगी। प्रदर्शन करके श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया।4 दिन में 23 विकेट गिरे और 1157 रन बने।
Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test 2025: श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 177 रन बनाकर कुल 187 रन की बढ़त बना ली । बांग्लादेश के पास अभी सात विकेट बाकी हैं और टूटती पिच पर उसके लिये चुनौती उतनी कठिन नहीं होगी। बांग्लादेश की नजरें विदेशी सरजमीं पर मुश्किल से मिलने वाली टेस्ट जीत के जरिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अहम अंक जुटाने पर लगी होंगी। पहली पारी में महज 10 रन की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने सकारात्मक प्रदर्शन करके श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
शादमान इस्लाम ने 76 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के साथ 68 रन की साझेदारी की । इससे पहले छह विकेट पर 470 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 485 रन पर आउट हो गई । आफ स्पिनर नईम हसन ने पांच विकेट चटकाये । 4 दिन में 23 विकेट गिरे और 1157 रन बने।