SRH vs RCB: एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से दी पटकनी, जीत में ईशान किशन की 94 रनों की नाबाद पारी अहम

232 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच ने आरसीबी को 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर कर दिया। हैदराबाद की इस जीत में ईशान किशन की 94 रनों की नाबाद पारी और कप्तान पैट कमिंस के 3 विकेट अहम रहे।  

By रुस्तम राणा | Updated: May 23, 2025 23:58 IST2025-05-23T23:40:33+5:302025-05-23T23:58:22+5:30

SRH vs RCB IPL 2025 SRH beat RCB by 42 runs | SRH vs RCB: एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से दी पटकनी, जीत में ईशान किशन की 94 रनों की नाबाद पारी अहम

SRH vs RCB: एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से दी पटकनी, जीत में ईशान किशन की 94 रनों की नाबाद पारी अहम

googleNewsNext
Highlights232 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेरSRH के कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिएईशान किशन ने 48 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली

SRH  vs RCB, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शुक्रवार को खेले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रनों से मात दी। 232 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच ने आरसीबी को 19.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर कर दिया। हैदराबाद की इस जीत में ईशान किशन की 48 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी और कप्तान पैट कमिंस के 3 विकेट अहम रहे।  

इस मैच में आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी निभाई। सॉल्ट ने सिर्फ 32 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। जबकि कोहली ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन जोड़े। हालांकि दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई। 12 साल बाद टीम में वापसी करने वाले मयंक अग्रवाल तीसरे क्रम में आए और महज 11 रनों पर नीतीश रेड्डी को अपना विकेट दे बैठे। 

इसी प्रकार रजत पाटीदार सिर्फ 18 रन पर ही पवेलियन लौट गए। जबकि इस मैच के लिए आरसीबी की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा 24 रन पर आउट हुए। पुछल्ले बल्लेबाजों ने एक के बाद एक अपने विकेट गंवाए और टीम 20 ओवर भी नहीं टिक पाई। विजयी टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि ईशान मलिंगा के खाते में दो विकेट आए। 

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की नाबाद 94 (7 चौके, 5 छक्के) रन की पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी के खिलाफ छह विकेट पर 231 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। किशन छह रन से शतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने 48 गेंद की अपनी नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के जड़कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया। 

उनके अलावा अभिषेक शर्मा (17 गेंद में 34), हेनरिच क्लासेन (13 गेंद में 24), अनिकेत वर्मा (नौ गेंद में 26 रन) और ट्रेविस हेड (10 गेंद में 17 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा और कृणाल पंड्या को एक-एक सफलता मिली। 

 

Open in app