SRH VS RCB IPL 2023: अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठाया, मार्कराम ने कहा-शायद पावरप्ले में कुछ कमी रह गई

SRH VS RCB IPL 2023:आरसीबी ने विराट कोहली (63 गेंद में 100 रन, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (71 रन, 47 गेंद, सात चौके दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 172 रन की साझेदारी से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2023 01:45 PM2023-05-19T13:45:47+5:302023-05-19T13:46:38+5:30

SRH VS RCB IPL 2023 captain Aiden Markram said perhaps there was some shortcoming powerplay Batted well but did not take full advantage opportunities | SRH VS RCB IPL 2023: अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठाया, मार्कराम ने कहा-शायद पावरप्ले में कुछ कमी रह गई

कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया।

googleNewsNext
Highlightsअच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए।हेनरिक के लिए मैच नहीं जीत पाए जिन्होंने आज शानदार बल्लेबाजी की।कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया।

SRH VS RCB IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट से हार के बाद कहा कि अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए।

आरसीबी ने विराट कोहली (63 गेंद में 100 रन, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (71 रन, 47 गेंद, सात चौके दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 172 रन की साझेदारी से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सनराइजर्स ने इससे पहले हेनरिक क्लासेन (51 गेंद में 104 रन, छह छक्के, आठ चौके) के तेजतर्रार शतक और मार्कराम (18) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 76 जबकि हैरी ब्रूक (नाबाद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे।

मार्कराम ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता कि हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। शायद पावरप्ले में कुछ कमी रह गई हो।’’ मार्कराम ने कहा कि वह निराश हैं कि क्लासेन के लिए मैच नहीं जीत पाए। उन्होंने कहा, ‘‘हेनरिक के लिए मैच नहीं जीत पाए जिन्होंने आज शानदार बल्लेबाजी की।’’

सनराइजर्स के कप्तान ने कहा कि कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘फाफ और कोहली ने मैच में हमारी उम्मीदें खत्म कर दी। मार्कराम ने सत्र के अपने अंतिम घरेलू मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे प्रशंसकों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘ समर्थन ना केवल हमारे लिए बल्कि आरसीबी के लिए भी बहुत अच्छा था। अफसोस है कि हम उन्हें जीत नहीं दिला सके। लेकिन उनका धन्यवाद।’’ आरसीबी ने कोहली (63 गेंद में 100 रन, 12 चौके, चार छक्के) और डुप्लेसी (71 रन, 47 गेंद, सात चौके दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 172 रन की साझेदारी से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोहली और डुप्लेसी की यह साझेदारी मौजूदा सत्र की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इन दोनों ने दो अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 148 रन की साझेदारी के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। इस जीत से आरसीबी के 13 मैच में 14 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। सनराइजर्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम के 13 मैच में सिर्फ आठ अंक है और वह अंतिम स्थान पर है। 

Open in app