South Africa vs Pakistan, 1st T20I series: कमाल का खिलाड़ी, 21 रन और 4 विकेट, 3 चौके, 4 छक्के, 24 गेंद और 48 रन?, पाकिस्तान पर अकेले भारी पड़े जॉर्ज लिंडे

South Africa vs Pakistan, 1st T20I series: पाकिस्तान के केवल तीन बल्लेबाज कप्तान मोहम्मद रिजवान (74), सैम अयूब (31) और तैयब ताहिर (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 09:28 AM2024-12-12T09:28:44+5:302024-12-12T09:29:52+5:30

South Africa vs Pakistan, 1st T20I series George Linde 21 runs and 4 wickets, 3 fours, 4 sixes, 24 balls and 48 runs single-handedly overpowered Pakistan | South Africa vs Pakistan, 1st T20I series: कमाल का खिलाड़ी, 21 रन और 4 विकेट, 3 चौके, 4 छक्के, 24 गेंद और 48 रन?, पाकिस्तान पर अकेले भारी पड़े जॉर्ज लिंडे

George Linde

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिंडे ने 21 रन देकर चार विकेट लिए। 24 गेंद पर 48 रन की तूफानी पारी खेली थी।डेविड मिलर ने 40 गेंद पर 82 रन बनाए।

South Africa vs Pakistan, 1st T20I series: जॉर्ज लिंडे के ऑलराउंड खेल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 183 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 172 रन ही बना पाई। चुनौती पूर्ण लक्ष्य के सामने पाकिस्तान के केवल तीन बल्लेबाज कप्तान मोहम्मद रिजवान (74), सैम अयूब (31) और तैयब ताहिर (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिंडे ने 21 रन देकर चार विकेट लिए। लिंडे ने इससे पहले 24 गेंद पर 48 रन की तूफानी पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उनके अलावा डेविड मिलर ने 40 गेंद पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाए। 

Open in app