WI vs SA: फैबियन एलेन ने पांच छक्के जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, फिर भी हार गई टीम, इस मामले में कीरोन पोलार्ड को छोड़ा पीछे

West Indies vs South Africa, 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। सीरीज अब एक-एक के बराबरी पर आ गई है।

By अमित कुमार | Published: June 28, 2021 03:08 PM2021-06-28T15:08:02+5:302021-06-28T15:08:02+5:30

South Africa beats West Indies by 16 runs in second T20I to level series fabian allen hits 34 runs | WI vs SA: फैबियन एलेन ने पांच छक्के जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, फिर भी हार गई टीम, इस मामले में कीरोन पोलार्ड को छोड़ा पीछे

फैबियन एलेन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ फैबियन एलेन ने बनाया नया रिकॉर्ड।साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।

WI vs RSA, 2nd T20I, South Africa tour of West Indies, 2021: दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। केवल 24 घंटे पहले शुरुआती मैच आठ विकेट से गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरा और उसने बेहतर प्रदर्शन किया। 

हालांकि अब भी उसकी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान तेम्बा बावुमा के 46 और रीजा हेंड्रिक्स के 42 रन की मदद से सात विकेट पर 166 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेद मैकॉय ने 25 रन देकर तीन और केविन सिनक्लेयर ने 23 रन देकर दो विकेट लिये। 

वेस्टइंडीज की ओर से फैबियन एलेन ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। फैबियन एलेन 12 गेंदों में 283.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्कों की मदद 34 रनों की पारी खेली। टी-20 इंटरनेशनल मैच में कम से कम 5 छक्कों की मदद से सबसे छोटी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के नाम था। पोलार्ड ने 3 मार्च 2021 को श्रीलंका के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में 11 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण नौ विकेट पर 150 रन ही बना पाया। आंद्रे फ्लैचर (35) और इविन लुईस (21) ने पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़े लेकिन क्रिस गेल (आठ), निकोलस पूरण (नौ), कप्तान कीरोन पोलार्ड (एक) और आंद्रे रसेल (पांच) दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाये जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 70 रन हो गया। 

फैबियन एलेन (34) और जैसन होल्डर (20) ने प्रयास किये लेकिन वे हार का अंतर ही कम कर पाये। एलन ने केवल 12 गेंदों का सामना किया तथा पांच छक्के लगाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 37 रन देकर तीन और जार्ज लिंडे ने 19 रन देकर दो विकेट लिये। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app