Highlightsशुभमन गिल, सूर्यकुमार और रिंकू सिंह आगे भी करेंगे गेंदबाजीगौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच साइराज बहुतुले की खास योजना भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाई जा रही है
नई दिल्ली: कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसिय मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल गेंदबाजी करते भी देखे गए। आम तौर पर गिल गेंदबाजी नहीं करते। हालांकि अपने एक ही ओवर में गिल ने 14 रन खर्च किए। लेकिन इसके बावजूद शुभमन गिल आने वाले मुकाबलों में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं। दरअसल ये सब ऐसे ही बिना सोचे समझे नहीं हो रहा है। हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच साइराज बहुतुले की खास योजना के तहत भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाई जा रही है।
गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने संकेत दिया कि भारत अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी का मौका देना जारी रखेगा। इसके पीछे का मकसद विपक्षी टीम को जरूरी मौकों पर एकदम से चौंका देना है। गिल को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपना हाथ आजमाने का मौका दिया गया था। बहुतुले ने कहा कि यह आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले टी20 सिरीज में भी हमने देखा था कि रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी की।
श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच टाई हो गया। मैच के बाद प्रेस मीट में बहुतुले ने कहा कि मानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाज अच्छे गेंदबाज भी हैं। आप जानते हैं कि उनका प्राथमिक कौशल बल्लेबाजी है। सलिए कई बार वे अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन वो गेंदबाजी कर सकते हैं।
मैच में देखा गया कि श्रीलंकाई कप्तान चरित असलांका ने भी गेंदबाजी की जो कि प्रमुख बल्लेबाज हैं। असलांका ने 8.5 ओवर फेंके और 30 रन देकर तीन विकेट लिए। जब स्कोर बराबर हो गया था और भारत को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए थे तब असलांका ने लगातार दो गेंदों पर शिवम दुबे और अर्शदीप को आउट करके मैच का नतीजा बदल दिया। यही कारण है कि भारतीय कोच भा चाहते हैं कि जरूरत पड़ने पर उपरी क्रम के बल्लेबाज कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर लें। इससे टीम को काफी फायदा हो सकता है।