श्रेयस टेस्ट मैच के आक्रामक खिलाड़ी है: पूर्व चयनकर्ता परांजपे

By भाषा | Published: November 24, 2021 07:28 PM2021-11-24T19:28:18+5:302021-11-24T19:28:18+5:30

Shreyas is an attacking player in Test matches: Paranjpe, former selector | श्रेयस टेस्ट मैच के आक्रामक खिलाड़ी है: पूर्व चयनकर्ता परांजपे

श्रेयस टेस्ट मैच के आक्रामक खिलाड़ी है: पूर्व चयनकर्ता परांजपे

googleNewsNext

मुंबई, 24 नवंबर न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर के चयन को सही करार देते हुए पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने बुधवार को कहा कि वह ‘खेल के लंबे प्रारूप का आक्रामक बल्लेबाज’ है।

परांजपे ने यहां मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने उसे (श्रेयस) सीमित ओवर की क्रिकेट खेलते हुए देखा है, इसलिए मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि वह वास्तव में एक अच्छा टेस्ट खिलाड़ी भी है। वह आधुनिक और आक्रामक खिलाड़ी है।’’

भारत के लिए चार एकदिवसीय खेलने वाले परांजपे ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि घरेलू सरजमीं पर पदार्पण का मौका मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा होता है और श्रेयस के लिए ऐसा ही होगा। ’’

इससे पहले दिन में, भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पुष्टि की कि दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app